कैथल: आबादकार पट्टेदार संघर्ष समिति ने लघु सचिवालय में किया प्रदर्शन
कैथल, 27 जून (हि.स. )। आबादकार पट्टेदार संघर्ष समिति ने गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर लघु सचिवालय में प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने अपनी मांगों का एक ज्ञापन उपायुक्त प्रशांत पंवार को सौंपा। इससे पूर्व आबादकार पट्टेदार संघर्ष समिति के प्रवक्ता साहब सिंह संधु व सचिव करतार सिंह ने कहा कि वे अपनी मांगों को लेकर काफी लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार द्वारा उनकी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं जा रहा है। इससे संघर्ष समिति के लोगों में गुस्सा है।
इसी बात से नाराज पट्टेदार संघर्ष समिति ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा है। उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार द्वारा 3 जनवरी 2008, 28 नवंबर 2010 व 13 दिसंबर 2013 को तीन अधिसूचना जारी कर 99 वर्षीय जमीन काश्तकार पट्टेदार को पट्टे पर देने का प्रावधान किया, लेकिन आज तक एक भी किसान को वह पट्टा नहीं मिला। इसी प्रकार पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सरकार की कैबिनेट मीटिंग में मालिकाना हक का कानून पास कर दिया था, लेकिन आज तक सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया।
साहब सिंह संधु ने उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मांग की है कि आबादकार पट्टेदारों को राहत हेतु उपरोक्त नोटिफिकेशन लागू किया जाए। इसी प्रकार आबादकार पट्टेदारों को प्रधानमंत्री सम्मान योजना, बिजली कनेक्शन, फसल बीमा योजना, सहकारी बैंको में फसली ऋण सहित सरकार द्वारा किसानो को दी जाने वाली सभी सुविधाए पट्टेदार किसानों को भी दी जाए। इस मौके पर किसान नेता होशियार सिंह गिल, सतपाल सिंह कोषाध्यक्ष, पूर्व सरपंच काला, बलदेव खरकड़ा, रणधीर शर्मा, कुलदीप कवारतन, सूबेदार मंजीत सिंह, त्रिलोक सिंह, प्रीतम सिंह, बलकार सिंह, निशा सिंह, कृपाल, ज्ञान सिंह आदि भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।