कैथल: एसवाईएल पर अपना रुख साफ करे आप: रामपाल माजरा

कैथल: एसवाईएल पर अपना रुख साफ करे आप: रामपाल माजरा
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: एसवाईएल पर अपना रुख साफ करे आप: रामपाल माजरा


अभय चौटाला ही लड़ सकते हैं जल युद्ध

चंडीगढ़ के लिए भी चौधरी देवीलाल ने लड़ी थी लड़ाई

कैथल, 7 मई (हि.स.)। इनेलो प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रामपाल माजरा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार ने सबसे पहले एक प्रस्ताव पास किया था कि हरियाणा को एक बूंद भी पानी नहीं दिया जाएगा। अरविंद केजरीवाल ने भी कहा था कि पंजाब में अतिरिक्त पानी नहीं है। वही आम आदमी पार्टी हरियाणा में चुनाव लड़ते हुए एसवाईएल के मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है। यह बात उन्होंने मंगलवार को अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान के दौान कही।

रामपाल माजरा ने कहा कि आम आदमी पार्टी किसान विरोधी पार्टी है। उसे हरियाणा के किसानों के सामने इस बात को स्पष्ट करना चाहिए कि प्रदेश के किसानों की खुशहाली के लिए बनाई गई एसवाईएल पर उसका क्या स्टैंड है। माजरा ने कहा कि चौधरी देवीलाल ही ऐसे नेता थे, जिन्होंने रावी-ब्यास का पूरा पानी हरियाणा को दिलवाया। चंडीगढ़ भी पंजाब को दे दिया जाता, यदि ताऊ देवीलाल की अगुवाई में चले आंदोलन में रास्ते जाम नहीं होते। इसके बाद चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने हरियाणा के किसानों के लिए लंबी लड़ाई लड़ी। अब चौधरी अभय चौटाला ही एकमात्र ऐसे नेता हैं, जो किसानों के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। अभय चौटाला की अगुवाई में जल युद्ध लड़ा गया। जेल भरो आंदोलन चलाया गया। इसके बाद किसान आंदोलन में किसानों के लिए विधायक पद त्याग कर उनके बीच जाकर अस्पताल चलाया। किसानों के लिए हर तरह की मदद आंदोलन में पहुंचाई।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेश /संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story