आप प्रत्याशी ने रानियां से ने भरा नामांकन,पंजाब की मंत्री बलजीत काैर हुई शामिल
सिरसा, 11 सितंबर (हि.स.)। रानियां विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी हरपिंदर सिंह हैप्पी ने बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। नामांकन दाखिल करने से पूर्व रानियां में पार्टी कार्यालय के बाहर जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी से पंजाब की कैबिनेट मंत्री डा. बलजीत कौर व जलालाबाद से विधायक गोल्डी कंबोज ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान हैप्पी रानियां को किसान संगठन व किसान मजदूर एकता संगठन ने समर्थन दिया है।
पंजाब के मंत्री डा. बलजीत कौर व विधायक गोल्डी ने संयुक्त रूप से कहा कि दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी विकास की गंगा बहाने का काम करेगी । उन्होंने कहा कि पंजाब में भगवत सिंह मान की सरकार अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। इसी प्रकार दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में जन हितैषी कल्याणकारी योजनाएं चालू की गई है जिसका आम जन को लाभ पहुंच रहा है। चुनावी वादों को भुला रही बीजेपी सरकार उन्होंने कहा कि जब दिल्ली और पंजाब में बिजली मुफ्त दी जा सकती है तो हरियाणा में क्यों नहीं। उन्होंने हरियाणा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि चुनाव से पहले किए गए वादों को भुलाया जा रहा है तथा भाजपा किसान विरोधी सरकार साबित होकर रह गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।