फतेहाबाद: न हुआ बिजली उत्पादन, न बजी रेल की सीटी : डॉ. अशोक तंवर

फतेहाबाद: न हुआ बिजली उत्पादन, न बजी रेल की सीटी : डॉ. अशोक तंवर
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: न हुआ बिजली उत्पादन, न बजी रेल की सीटी : डॉ. अशोक तंवर


आप नेता ने कहा : अमूल्य सुझावों पर तैयार होगा आप का घोषणापत्र

फतेहाबाद, 18 दिसम्बर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि विकास का राग अलापने वाली गठबंधन सरकार के पिछले दस सालों के कार्यकाल में गोरखपुर परमाणु बिजली संयंत्र से न तो बिजली की एक यूनिट पैदा कर पाई है और न ही फतेहाबाद क्षेत्र में रेल की सीटी ही बज पाई है। अशोक तंवर बदलाव यात्रा के चौथे दिन सोमवार को फतेहाबाद में मीडिया कर्मियों से रूबरू हो रहे थे।

बदलाव यात्रा के संदर्भ में डॉ. अशोक तंवर ने बताया कि आज ये यात्रा फतेहाबाद से शुरू होकर भूना, टोहाना विस क्षेत्रों का दौरा करते हुए नरवाना में प्रवेश करेगी जहां रात्रि ठहराव होगा। उन्होंने कहा कि अब तक पिछले चार दिनों में बदलाव यात्रा ने करीब 400 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर ली है। इसके साथ ही ये अब तक 6 विधानसभा क्षेत्र कवर कर चुकी है। इस दौरान फतेहाबाद के बाजारों से शुरू हुई यात्रा का भूना पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया।

अशोक तंवर ने कहा कि उनके बतौर सांसद रहते हुए फतेहाबाद के गोरखपुर में परमाणु बिजली संयंत्र स्थापित किया गया था मगर दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले दस सालों के कार्यकाल में मौजूदा गठबंधन सरकार ने इस संयंत्र में एक भी यूनिट बिजली उत्पादन नहीं किया है। उन्होंने कहा कि अगर आज फतेहाबाद में स्थापित किया गया यह परमाणु बिजली संयंत्र आरंभ किया गया होता तो यहां हजारों युवाओं को रोजगार मिलता व हरियाणा बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर भी बनता। उन्होंने कहा कि सस्ती बिजली तो दूर की बातए हरियाणा सरकार ने बिजली बिलों में एफएसए चार्ज जोडक़र बिजली बिलों को दोगुणा करने का काम किया है।

एक ओर दिल्ली व पंजाब में आम आदमी पार्टी फ्री 24 घंटे और बगैर कट के बिजली दे रही है वहीं प्रदेश की खट्टर सरकार व बिजली मंत्री लोगों के बिजली कनेक्शन कटवाने में जुटे हैं। आप नेता अशोक तंवर ने दावा किया कि प्रदेश में आम आदमी की सरकार बनने पर पंजाब व दिल्ली की तर्ज पर प्रदेशवासियों को बिजली मुहैया करवाई जाएगी। डॉ. तंवर ने कहा कि उनके सांसद कार्यकाल के दौरान ही उन्होंने सिरसा से फतेहाबाद को रेल क्षेत्र से जोडऩे के लिए सर्वे करवाया था मगर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ ही गठबंधन सरकार ने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story