सिरसा: गरीबों, युवाओं, महिलाओं व किसानों और मध्यम वर्ग को समर्पित है आम बजट: डा. कमल गुप्ता

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: गरीबों, युवाओं, महिलाओं व किसानों और मध्यम वर्ग को समर्पित है आम बजट: डा. कमल गुप्ता


सिरसा, 28 जुलाई (हि.स.)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया आम बजट- 2024 गरीबों, युवाओं, महिलाओं व किसानों और मध्यम वर्ग को समर्पित बजट है। यह उनके जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन करेगा। इस बजट में हरियाणा के लिए भी इंफ्रास्ट्रक्चर, रोजगार, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास को लेकर प्रावधान किया गया है। यह बात स्वास्थ्य एवं नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता कही।

वे रविवार को स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में आयोजित पत्रकाराें से बातचीत कर रहे थे। बैठक में जिलाध्यक्ष भाजपा शीशपाल कंबोज, भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य जगदीश चोपडा, पूर्व जिलाध्यक्ष यतिंद्र सिंह, निताशा सिहाग, प्रदेश सचिव सुरेंद्र आर्य, डा. भीम, युवा भाजपा नेता सतीश जग्गा, कपिल सोनी, विकास कालूआना प्रमोद कंबोज, लक्खा राम कंबोज, तरसेम सामा, मीरा देवी, बलवंत शैली मौजूद रहे।

कैबिनेट मंत्री डा. कमल गुप्ता ने कहा कि मध्यम आय वर्ग को आयकर में छूट देकर सराहनीय फैसला लिया है। अब 7.75 लाख रुपए तक इनकम पूरी तरह कर मुक्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि बजट में यह छूट दिए जाने से मध्यम वर्ग को साढ़े सत्रह हजार रुपए का सीधा सीधा लाभ मिलेगा। वेतन भोगी कर्मचारियों छोटे दुकानदारों, अपना व्यवसाय चला रही गृहणियों को इससे बड़ा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय बजट में महिलाओं और लड़कियों के लिए लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान, सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 1 करोड़ घरों को 300 यूनिट तक हर महीने बिजली फ्री, 500 टॉप कंपनियों में 5 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का वादा किया गया है।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने 48 लाख करोड़ का बजट पेश किया है, जोकि वर्ष 2013-14 में पेश किए गए बजट से तीन गुना अधिक है। लखपति दीदी योजना के तहत 3 करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर व सशक्तिकरण पर बल दिया गया है, इसके लिए 3 लाख करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है। स्‍कीम के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों को सरकार की ओर से कई तरह की स्किल ट्रेनिंग देकर उन्‍हें स्‍वरोजगार के योग्‍य बनाया जाता है, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर किया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story