कैथल: आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा पहुंची कैथल, शहर में निकला रोड शो

कैथल: आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा पहुंची कैथल, शहर में निकला रोड शो
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा पहुंची कैथल, शहर में निकला रोड शो


- पंजाब के मंत्री चेतन सिंह जोड़ामाजरा ने भी लिया रोड शो में हिस्सा

- हरियाणा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने उठाया प्रदेश में बेरोजगारी का मुद्दा

कैथल, 24 दिसंबर (हि.स.)। रविवार को आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा का रोड शो प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा के नेतृत्व में कैथल के चंदाना गेट से रेलवे गेट, गीता भवन मंदिर, कोठी गेट से होते हुए शहीद स्मारक पर समाप्त हुआ। उनके साथ पंजाब कैबिनेट मिनिस्टर चेतन सिंह जोड़ामाजरा, जिला अध्यक्ष सरदार गज्जन सिंह, मास्टर सतबीर गोयत, एडवोकेट राकेश, सोनिया शर्मा, एडवोकेट नीरज शर्मा, ईशम सिंह और स्वामी कृष्णानंद मौजूद रहे।

अनुराग ढांडा ने कहा कि बदलाव यात्रा के दौरान हमें समझ आया कि हरियाणा का सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का है। हरियाणा में 25 लाख युवा बेरोजगार हैं। हरियाणा की एक भी विधानसभा ऐसी नहीं थी जिसमें युवाओं ने ये न कहा हो कि हमारे लिए रोजगार का प्रबंध कर दीजिए। उन्होंने कहा कि बदलाव यात्रा के अनुभव के आधार पर कह सकता हूं कि हरियाणा के लोग मौजूदा सरकार से बेहद परेशान हैं।उन्होंने कहा कि हरियाणा के इतिहास में युवाओं की ऐसी असहाय स्थिति कभी नहीं हुई।

सीएम खट्टर कल नोटिफिकेशन जारी करके भर्तियां कर सकती है। लेकिन सरकार युवाओं को हरियाणा में नौकरियां देने की बजाय हरियाणा के 10 हजार युवाओं को इजराइल भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि तीसरी सबसे बड़ी समस्या हरियाणा में बढ़ रहा नशा है। यदि गांव के स्तर पर खेल नीति को चलाया जाए तो बच्चों को गलत दिशा में जाने से रोका जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story