झज्जर: किसानों के ऊपर साउंड कैनन का इस्तेमाल करना अमानवीय : अनुराग ढांडा

झज्जर: किसानों के ऊपर साउंड कैनन का इस्तेमाल करना अमानवीय : अनुराग ढांडा
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: किसानों के ऊपर साउंड कैनन का इस्तेमाल करना अमानवीय : अनुराग ढांडा


किसानों के साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रही सरकार

झज्जर, 17 फरवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने कहा कि केंद्र की बीजेपी और प्रदेश सरकार किसानों के पर अत्याचार कर रही है। किसानों के खेतों से निकलने वाली हाईटेंशन तार का मुआवजा किसानों को मिलना चाहिए। सरकार इस लड़ाई को किसानों के खेतों और घर तक ले आई है। पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर किसानों पर पेलेट गन चलाई जा रही है। एक्सपायर्ड हो चुके आंसू गैस के गोले चलाए जा रहे हैं। वे शनिवार को झज्जर स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। वह रिवाड़ी खेड़ा और खरहर में किसानों के धरने को समर्थन देने पहुंचे थे।

ढांडा ने कहा कि खट्टर सरकार में किसानों के साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा है। सरकार किसानों के प्रति दुर्भावना से भरी हुई है। अब साउंड कैनन मशीन किसानों को खदेड़ने के लिए प्रयोग की जा है। आम आदमी पार्टी इसकी निंदा करती है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दुश्मनों के खिलाफ प्रयोग किए जाने वाले हथियारों को किसानों पर प्रयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी किसानों की जायज मांग के साथ खड़े हैं। पूरे देश का किसान एमएसपी के लिए संघर्ष कर रहा है। एमएस स्वामीनाथन को केंद्र सरकार ने भारत रत्न दिया है, लेकिन सरकार स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करने से हिचक रही है और पीछे हट रही है। अगर, स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू हो जाती है तो किसानों को सी2 50 प्रतिशत के हिसाब से गेंहू का 3150 रुपये दाम मिलता जबकि आज के समय पर 2150 के आसपास मिलता है।

उन्होंने कहा कि एक हजार रुपए प्रति क्विंटल कम रेट पर गेंहू खरीदा जा रहा है। इसलिए किसानों की एक ही मांग है कि एमएसपी की गारंटी मिलनी चाहिए और सी2 50 प्रतिशत के हिसाब से फसल का रेट मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी मांग करती है कि लोकसभा चुनावों से पहले के केंद्र सरकार एमएसपी कानून लागू करे। उन्होंने इंडिया गठबंधन पर बोलते हुए कहा कि हुड्डा को लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने से पहले 2014 और 2019 का इतिहास देखना चाहिए। इसलिए कांग्रेस को जल्द से जल्द से गठबंधन के बारे में सोचना चाहिए। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अनिल रंगा, यूथ विंग प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन जून व जिला अध्यक्ष हरीश कुमार मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story