हिसार: युवाओं को नौकरी देने की बजाय भ्रष्टाचार में डूबी खट्टर सरकार: दलबीर किरमारा
करनाल में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी आम आदमी पार्टी
हिसार, 6 फरवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी ने राज्य सरकार पर बेरोजगारों काो नौकरियां देने की बजाय भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। पार्टी ने ऐलान किया है कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों का करारा जवाब दिया जाएगा। यह बात आम आदमी पार्टी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष दलबीर किरमारा ने मंगलवार को जाट धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत में कही।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश का हर युवा सडक़ों पर है और बेरोजगारी के कारण त्रस्त है। बेरोजगारी के कारण युवा नशे और डिप्रेशन का शिकार हो रहा है, लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। स्थिति इतनी भयावह है कि हर घर में मां बाप भी परेशान है क्योंकि उनके घर का चिराग बेरोजगारी के कारण नशे, अपराध की तरफ चल पड़ा है और आत्महत्या करने के बारे में सोचने लगा है। रोजगार न मिलने से युवा अवैध तरीके से विदेश को पलायन करने को मजबूर है, जहां पर युवा अपनी जान तक गंवा रहे हैं। दलबीर किरमारा ने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश के युवाओं के साथ 7 फरवरी को करनाल में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी और युवाओं के रोजगार की मांग को लेकर प्रदर्शन करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।