हिसार : एचएयू में विद्यार्थियों पर लाठीचार्ज करके उन्हें चोटें मारना निंदनीय : दलबीर किरमारा

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : एचएयू में विद्यार्थियों पर लाठीचार्ज करके उन्हें चोटें मारना निंदनीय : दलबीर किरमारा


हर आवाज को लाठी व गोली से दबाने का प्रयास कर रही भाजपा सरकार

हिसार, 11 जून (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला अध्यक्ष

दलबीर किरमारा ने एचएयू में अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों पर

लाठीचार्ज की निंदा की है। उन्होेंने कहा कि भाजपा सरकार व उसके अधिकारी जनता की हर

आवाज को लाठी व गोली से दबाने में विश्वास रखती है जो निंदनीय है।

दलबीर किरमारा ने बुधवार काे कहा कि एचएयू के विद्यार्थी शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगे

उठा रहे थे। अधिकारियों को चाहिए कि उनसे बातचीत करके उनकी मांगों व समस्याओं का समाधान

निकालते लेकिन उन्होंने छात्रों की मांगों को गंभीरता से नहीं लिया। नतीजा यही हुआ

कि मंगलवार दिन में व रात में छात्रों को आंदोलन का सहारा लेना पड़ा और एचएयू के सुरक्षा

कर्मचारियों द्वारा उन पर बेरहमी से लाठीचार्ज कर दिया गया, जिसमें अनेक छात्रों को

चोटें आई। उन्होंने कहा कि एचएयू के सुरक्षा कर्मचारी एचएयू की सुरक्षा के लिए है न

कि पुलिस बनने के लिए। ऐसे में उनका पुलिस जैसी वर्दी पहनकर लाठीचार्ज करना बिल्कुल

गलत है और ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

दलबीर किरमारा ने कहा कि एचएयू के ये छात्र पिछले कई दिनों से अपनी मांगे व

समस्याएं उठा रहे थे लेकिन एचएयू प्रशासन ने इन्हें गंभीरता से नहीं लिया। ऐसे में

विद्यार्थियों को आंदोलन का सहारा लेना पड़ा और उन पर लाठीचार्ज करवा दिया गया, जो

निंदनीय है। उन्होंने सरकार से अपील की शिक्षण संस्थानों को आरएसएस का अड्डा बनाना

बंद करे और विद्यार्थियों, किसानों, कर्मचारियों व आम जनता के हित में काम करें।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story