रोहतक: आम आदमी पार्टी, जयहिंद सेना प्रमुख व कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने किया नजरबंद
-सरकार पर तानाशाही का लगाया आरोप
रोहतक, 23 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के रोहतक में कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार का बवाल न हो इसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से ही अलर्ट रहा। पुलिस ने सुबह ही आम आदमी पार्टी व कांग्रेस के नेताओं को घर में ही नजरबंद कर दिया। जिसका कांग्रेस व आम आदमी पार्टी ने कड़ा विरोध किया। विपक्षी नेताओं ने सरकार पर तानाशाही अपनाने का आरोप लगाया।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता लवलीन टुटेजा व जिला उपाध्यक्ष नवीन सांपला और कांग्रेस के वरिष्ठ युवा नेता अमन वशिष्ट व जयहिंद सेना प्रमुख नवीन को सुबह ही पुलिस ने घर में नजरबंद कर दिया। विपक्षी नेताओं के घर व कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल मौजूद रहा। आप पार्टी के वरिष्ठ नेता लवलीन टुटेजा ने कहा कि वह सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर पुष्प अर्पित करने के लिए जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें जाने नहीं दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सिर्फ झूठी घोषणाएं कर लोगों को गुमराह कर रहे है और अपनी बात रखने वाले लोगों को नजरबंद किया जा रहा है। लोगों की आवाज को सरकार दबा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि आप पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता के चलते भाजपा सरकार घबरा गई है और इसी लिए लोगों के हितों की आवाज उठाने वालो को घर में नजरबंद कर रही है।
आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष नवीन सांपला ने आरोप लगाया कि आजाद देश में भाजपा सरकार ने अघोषित आपातकालीन हालात पैदा कर दिए है, क्या यही सरकार ने राम राज्य की परिकल्पना की है। सरकार की इस तानाशाही रवैये को प्रदेश की जनता कतई सहन नहीं करेगी। कांग्रेस के युवा नेता अमन वशिष्ठ ने कहा कि सरकार पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है। धर्म व जातपात के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। रोजगार न मिलने से हताश होकर पढ़े लिखे युवा अपना परिवार व देश छोडऩे पर मजबूर है और सरकार सत्ता का सुख भोग रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।