भाजपा राज में रोजगार के लिए भटक रहे युवा : राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा राज में रोजगार के लिए भटक रहे युवा : राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता


-बेरी विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की पांच दिवसीय रोजगार पदयात्रा शुरू

झज्जर, 1 अक्टूबर (हि.स.)। राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा, भारतीय जनता पार्टी के राज में युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं। जिस देश का युवा परेशान होगा, उस देश की तरक्की पर हमेशा सवालिया निशान लगा रहता है। आम आदमी पार्टी युवाओं को रोजगार देने के लिए कृत संकल्पित है। सांसद गुप्ता बुधवार को बेरी विधानसभा क्षेत्र के गांव रोहद में पार्टी की सभा को संबोधित कर रहे थे। इस सभा का आयोजन हलके में आयोजित रोजगार पदयात्रा की शुरुआत के अवसर पर किया गया।

सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी ऐसी रणनीति तैयार करने में जुटी हुई है कि युवाओं को रोजगार मिले और देश विकास के मामले में विश्व में कीर्तिमान स्थापित कर सके। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश सचिव अश्विनी दुल्हेड़ा ने डॉ. गुप्ता का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जमीन से जुड़े मुद्दों को लेकर संघर्ष कर रही है। बेरोजगारी का दंश देश के युवाओं को डस रहा है। रोजगार देने के नाम पर सभी राजनीतिक दल मूक बैठे हैं। चुनाव के समय घोषणा पत्र जारी किए जाते हैं तो बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन जब सत्ता हाथ में लग जाती है तो रोजगार देने के नाम पर अनेक पेंच लगा दिए जाते हैं। इसलिए समस्या जस की तस रहती है। बेरोजगारी अभिशाप ना बन जाए। इसलिए आम आदमी द्वारा 1 से 5 नवंबर तक बेरी हल्के में रोजगार पदयात्रा निकाली जा रही है, ताकि रोजगार के लिए युवा जागरूक रहें और अधिकार पाने के लिए तत्पर रहें। इस मौके पर जिला अध्यक्ष हरीश कुमार, उमराव, महिला अध्यक्ष अभिता, कैप्टन रामफूल, कैप्टन विजपाल, हन्नु प्रधान, मंगतराम, राजेश दलेल, ओमप्रकाश व अन्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story