हिसार : आध्या ग्रोवर ने एचसीएल साउदर्न स्लैम स्क्वेश टूर्नामेंट में जीता कांस्य पदक
हिसार, 10 जून (हि.स.)। हाल ही में चेन्नई में आयोजित एचसीएल साउदर्न स्लैम स्क्वेश टूर्नामेंट में ओपीजेएमएस स्कूल की छठी कक्षा की छात्रा आध्या ग्रोवर ने अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्रा ने प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल करते हुए कांस्य पदक जीता। इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सर्किट इवेंट में 19 राज्यों से 250 एथलीटों ने भाग लिया, जिसमें आध्या ने अपने वर्ग में तृतीय स्थान पर रह कर ओपीजेएमएस स्कूल, शहर व अपने माता-पिता का गौरव बढ़ाया।
इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने न केवल अपनी तकनीकी कौशल का प्रदर्शन किया, बल्कि दबाव में अपने धैर्य और खेल भावना को भी प्रदर्शित किया। आध्या की यह पदक यात्रा कठिन मुकाबलों से भरी थी, जहां उन्होंने देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का सामना किया। उनकी सफलता उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और स्क्वैश के प्रति जुनून का प्रमाण है। आध्या की इस उपलब्धि पर आध्या के माता-पिता व ओपीजेमएस स्कूल प्रशासन ने सोमवार को हार्दिक बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि वे भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करती रहेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।