सिरसा: आचार संहिता लगने से पहले किसानों के खातों में आ जाएगी जमीन की राशि: गोपाल कांडा

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: आचार संहिता लगने से पहले किसानों के खातों में आ जाएगी जमीन की राशि: गोपाल कांडा


विधायक गोपाल कांडा से मिलकर चिंतामुक्त हुए 9 गांवों के ग्रामीण

ग्रामीणों ने जताया कांडा बंधुओं का आभार, बोले-पूर्व में कई विधायक देखे, सुख-दुख का सच्चा साथी है गोपाल कांडा

सिरसा, 29 जुलाई (हि.स.)। धिंगतानियां-सलारपुर खरीफ चैनल निर्माण को लेकर सिरसा विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा की ओर से किए जा रहे प्रयास को लेकर 9 गांवों के ग्रामीण उनसे मिलने पहुंचे। इसी दौरान ग्रामीणों ने विधायक गोपाल कांडा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपकी कोशिशों की जितनी सराहना की जाए वो कम है। 99 प्रतिशत कार्य आपके प्रयास की बदौलत हो चुका है। अब बस हाईलेवल परचेज कमेटी से फाइल पास हो जाए और ये काम आचार संहिता से पहले होना बहुत जरूरी है।

इस मौके पर विधायक गोपाल कांडा ने ग्रामीणों से कहा कि आपको घबराने की जरूरत नहीं। आचार संहिता से पहले ही किसानों की जमीनों की राशि अकाउंट में आ जाएगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से बात हो चुकी है,वे स्वयं इसको लेकर काफी गंभीर हैं। 31 जुलाई को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सिरसा आएगे। आपको तनिक भी चिंता करने की जरूरत नहीं। विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि ये सरकार पूर्व की सरकारों की जैसी नहीं, पहले की सरकारों में कहा जाता था कि जो जमीन सरकारी है,वो जमीन हमारी है। मौजूदा सरकार किसान हित को सर्वोपरि मानती है। इसलिए धिंगतानियां-सलारपुर खरीफ चैनल निर्माण में कोई बाधा अब शेष नहीं रह गई है। शीघ्र ही किसानों के खातों में उनकी जमीन की राशि आ जाएगी। विधायक गोपाल कांडा की बात सुनकर ग्रामीणों ने कहा कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र की जनता पूर्व में कई विधायक देख चुकी है,लेकिन आप जैसा नेकदिल,जुबान का धनी व सुख-दुख का सच्चा साथी कोई नहीं रहा। ग्रामीणों ने विधायक गोपाल कांडा से कहा कि हमें आप पर पूरा भरोसा है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story