फतेहाबाद: लव मैरिज करने वाले युवक ने पत्नी के वियोग में जहर खाकर दी जान
-सुसाइड नोट में लिखा-पत्नी को मायके वालों ने मार डाला
फतेहाबाद, 14 जून (हि.स.)। जिले के भट्टू क्षेत्र के गांव ढिंगसरा में एक युवक द्वारा शुक्रवार को जहर खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। परिजनों ने युवक की जेब से दो पेज का एक सुसाइड नोट बरामद किया है। इसमें युवक ने लिखा है कि उसने अप्रैल में युवती से प्रेम विवाह किया था। उसकी पत्नी को उसके मायका पक्ष के लोगों ने मार डाला है। फतेहाबाद पुलिस को इसकी शिकायत दी, लेकिन पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की गई। परेशान होकर अब आत्महत्या कर रहा है।इस मामले में युवक के भाई ने युवती के मायका पक्ष पर उसके भाई को टॉर्चर करने के आरोप जड़े हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव ढिंगसरा निवासी 24 वर्षीय प्रवीण पंजाब के नाभा में पीवीसी वॉल पैनल कंपनी में काम करता था। शुक्रवार दोपहर को वह लडख़ड़ाते हुए घर पहुंचा और आंगन में गिर गया। बाद में उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि उसने कोई जहरीला पदार्थ खाया था। युवक के भाई पवन के अनुसार उसकी जेब से 2 पेज का सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में प्रवीण ने लिखा कि उसने भोडिय़ा खेड़ा की शाइना से 26 अप्रैल 2024 को हिसार में शादी कर ली थी। इसके बाद वह नीट की तैयारी के लिए उसे सीकर छोड़ आया और खुद अपनी नौकरी पर पंजाब लौट गया। उसकी गैरमौजूदगी में शाइना को उसका भाई सुनील, चाचा राजेंद्र अपने घर ले गए। कुछ दिनों बाद शाइना ने उसे फोन कर बताया कि उसके पापा, भाई, चाचा, मां जान से मारने की धमकी देते हैं व मारपीट करते हैं।
उसकी मां ने भी उसको फोन करके बताया कि वे शाइना को सल्फास की गोली दे रहे हैं। इसके बाद उसे सोशल मीडिया से पता चला कि शाइना की मौत हो गई है। वह वापस गांव आया और उसने डायल 112 को सूचना दी। सुसाइड नोट में आगे युवक ने लिखा कि आरोपी बार-बार उसे फैसला करने के लिए बोलते रहे। उसके परिवार को खत्म करने की धमकी देकर उससे हस्ताक्षर करवा लिए।
इस बारे भट्टू थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने कहा कि मृतक युवक के भाई की शिकायत मिली है। फिलहाल पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। युवती के पिता सतपाल, मां शानो देवी, चाचा राजेंद्र, भाई सुनील व भोडिय़ा के सरपंच प्रतिनिधि अनिल के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।