हिसार:घूमने आए युवक को कार ने मारी टक्कर, घायल
हिसार, 8 अप्रैल (हि.स.)। जिले के कस्बा हांसी के पास पुट्ठी रोड पर सुंदर नहर के पुल पर घूमने आए युवक को स्विफ्ट कार ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे हांसी के नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया। हादसे में उसे पांव पर गंभीर चोटें आयी हैं।
बताया जा रहा है कि बास गांव का रहने वाला 28 वर्षीय दिनेश सोमवार को बास-पुट्ठी रोड पर स्थित सुंदर ब्रांच नहर पर घूमने आया था। अचानक बास की तरफ से आ रही एक तेज-रफ्तार स्विफ्ट कार ने उसे टक्कर मार दी। इससे उसकी टांग पर चोट आई है। दिनेश को घायल अवस्था में देखकर आसपास के लोग उसे इलाज के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार शुरू किया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।