हिसार : सीएम फ्लाइंग के छापे में अध्यापक की जगह पढ़ाता मिला गांव का ही युवक
हिसार, 15 मार्च (हि.स.)। शिक्षकों के समय पर न पहुंचने की लंबे समय से मिल रही शिकायतों के बीच सीएम फ्लाइंग ने बास क्षेत्र के रोशनखेड़ा स्थित प्राथमिक स्कूल पर छापा मारा। सीएम फ्लाइंग की टीम ने शुक्रवार को एक टीम का गठन किया। टीम में मुख्यमंत्री उड़न दस्ते से सब इंस्पेक्टर बजरंग व एएसआई राकेश कुमार शामिल रहे। टीम सुबह करीब साढ़े 10 बजे राजकीय प्राथमिक पाठशाला रोशनखेड़ा में पहुंची। टीम ने निरीक्षण किया तो पता चला कि स्कूल में नियमित जेबीटी अध्यापक देव सुमन है और इस दौरान वह स्कूल में मौजूद नहीं मिला।
जांच पड़ताल में टीम को जांच में पता चला कि अध्यापक देव सुमन ने अपनी जगह पर बच्चों को पढ़ाने के लिए रमन नामक युवक को लगाया हुआ है। स्कूल में रमन बच्चों को पढ़ा रहा था। टीम ने जब हाजरी रजिस्टर चेक किया तो उसमें देव सुमन की हाजरी नहीं लगी हुई थी और न ही उसने कोई छुट्टी के लिए एप्लीकेशन दी हुई मिली। टीम ने जब रमन से पूछताछ की तो रमन ने बताया कि गांव की एमसी कमेटी द्वारा अवैतनिक तौर पर स्कूल में बच्चों को पढ़ने के लिए लगाया हुआ है।
टीम को स्कूल में सफाई कर्मी रमेश कुमार मिला। टीम ने जब सफाई कर्मचारी से पूछताछ की तो उसने बताया कि अध्यापक देव सुमन स्कूल में एक दिन छोड़कर अगले दिन आते हैं। उनकी गैर हाजिरी में रमन कुमार बच्चों को पढ़ाता है। इस स्कूल में कुल 22 बच्चे हैं। शुक्रवार को करीब 11 बजकर 45 मिनट पर देव सुमन स्कूल में पहुंचा। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि जेबीटी अध्यापक देव सुमन स्कूल में 10 से 15 दिन में एक या दो बार ही आता है। सीएम फ्लाइंग टीम ने मामले की रिपोर्ट तैयार करके उच्चाधिकारियों को भेजी है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।