कैथल: सड़क किनारे खड़े युवक को ट्रैक्टर ने कुचला, मौत
कैथल, 26 नवंबर (हि.स.)। बाइक पर सवार हाेकर घर जा रहे एक युवक काे बीती रात ट्रैक्टर चालक ने कुचल दिया। जिससे उसकी माैत हाे गई। पुलिस ने मंगलवार काे पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मृतक की पहचान खेड़ी रायवाली निवासी राहुल (26) के रूप में हुई है। वह प्राइवेट बैंक में नौकरी करता था। आठ महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। राहुल की पत्नी गर्भवती है और इसी माह उसकी डिलीवरी है। राहुल की एक बड़ी बहन भी है, जो शादीशुदा है। राहुल के पिता सतीश कुमार ने बताया कि वह ट्रक ड्राइवर है। रात को टोल पर राहुल उसे खाना देने के लिए आया था। इसके बाद वह चला गया। गांव बरोट और बंदराना के बीच सरकारी स्कूल के पास रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी। राहुल उस समय किसी से फोन पर बात कर रहा था। ट्रैक्टर का टायर उसके चेहरे पर गुजर गया। उन्होंने स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए हैं। बेटे की बाइक के तुरंत बाद वहां से ट्रैक्टर गुजरा है। इसके बाद कोई वाहन नहीं गया। उन्होंने ट्रैक्टर चालक को पहचान कर इसकी शिकायत पुलिस को दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।