फरीदाबाद में ऑपरेशन के बाद गई युवक की जान
सुबह कार चलाकर खुद अस्पताल पहुंचा; शाम को मौत
फरीदाबाद, 6 अगस्त (हि.स.)। संजय कॉलोनी सेक्टर-55 के रहने वाले 19 साल के स्वास्तिक की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई। स्वास्तिक के परिवार वालों के मुताबिक वह सोमवार को खुद कार ड्राइव करके अस्पताल गया था। स्वास्तिक को बीते कुछ दिनों से हल्का सर्दी जुकाम हुआ था, जिसकी दवाई बल्लभगढ़ के डॉक्टर राजीव आर्य के यहां से चल रही थी।
डॉ आर्य ने परिवार को बताया था कि स्वास्तिक के नाक की हड्डी बढ़ी हुई है, जिसके चलते इसे अक्सर जुकाम रहता है। इसको ठीक करने के लिए स्वास्तिक के नाक की हड्डी का ऑपरेशन करना पड़ेगा, जिसके बाद सोमवार शाम को राजीव आर्य ने सेक्टर 16 स्थित मोरिंगो एशिया अस्पताल में स्वास्तिक का ऑपरेशन किया। इस दौरान स्वास्तिक की मौत हो गई। अब परिवार वालों का कहना है सुबह स्वास्तिक ठीक था तो शाम को उसकी मौत कैसे हो सकती है। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन परिवार वाले ऑपरेशन करने वाले राजीव आर्य और ऑपरेशन में शामिल सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। परिवार वालों के मुताबिक, स्वास्तिक ने इस साल ही नीट का पेपर दिया था। वह डॉक्टर बनाना चाहता था। इसके लिए उसने कोटा में कोचिंग करने का प्लान भी बनाया था। चाचा भुवनेश्वर हिंदुस्तानी ने बताया कि जब तक पुलिस आरोपी डॉक्टर और उसके स्टाफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करती तब तक वे शव का दाह संस्कार नहीं करेंगे। पिता शशिकांत ने अपने बेटे के कई अंगों को दान कर दिया। उनके पिता चाहते है कि उनके बेटे की आंखों से दूसरों की जिंदगी में उजाला आए।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।