सोनीपत: बेटी को टीवी सीरियल में काम दिलाने के नाम पर मां से 18 लाख की ठगी
-चार के खिलाफ फ्रॉड का केस दर्ज
-छह साल की बेटी को फिल्मों व टीवी सीरियल में काम दिलवाने के बहाने ठग लिया
-सोनीपत साइबर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है
सोनीपत, 1 नवंबर (हि.स.)। साइबर ठगों ने कुंडली थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव खटकड़ निवासी एक महिला से साइबर ठगों ने करीब 18 लाख रुपए की ठग लिए हैं। सोनीपत साइबर थाना पुलिस बुधवार को पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है
सोनीपत के कुंडली थाना क्षेत्र के गांव खटकड़ निवासी एक महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी छह साल की बेटी है और उसके फेसबुक पर एक संदेश आया कि उसकी बेटी मॉडलिंग करती है तो उसके लिए दो सीरियल में काम करने की जगह है। पहली बार तो महिला उसने मना कर दिया। उन्होंने विश्वास में लेने के लिए काफी कागजात दिखाए। जिसके बाद वह उनके झांसे में आ गई और मार्च 22 से लेकर अभी तक उसके साथ ठगी करने वालों के खाते में करीब 18 लाख रुपए भेज दिया। लेकिन बुधवार को पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। सोनीपत साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने बताया कि उसकी बेटी को मॉडलिंग करने का शौक है और उसने काफी लंबे समय तक इसकी शिकायत कई जगह की लेकिन अब जाकर पुलिस ने केस दर्ज किया है और ठगों ने मेरी बेटी को फिल्मों व सीरियल में काम दिलवाने के बहाने से मेरे साथ ठगी की है।
इस मामले में एसीपी जीत सिंह बेनीवाल ने बताया कि गांव खटकड़ निवासी एक महिला ने शिकायत दी थी कि चार लोगों ने उसकी बेटी को मूवी और सीरियल में काम दिलवाने के बहाने से 18 लाख रुपए की ठगी की है, जिस आधार पर हमने मामले की जांच शुरू कर दी है, महिला ने चार लोगों के नाम बताए हैं। जांच की जा रही है। हमारी जनता से अपील है कि वो इस तरह के साइबर ठगों से बचे और हेल्पलाइन नंबर पर आपने साथ हुई ठगी की रिपोर्ट दर्ज करवाए ताकि उनकी मेहनत की कमाई को ठगों तक पहुंचने ना दिया जा सके। इधर साइबर थाना के एएसआई जांच अधिकारी संजय कुमार के अनुसार पुलिस ने लक्ष्मी शर्मा की शिकायत पर दिशा गुप्ता, राजीव रंजन, दीपक व अर्जुन के खिलाफ विभिन्न पांच धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।