जींद: महिला को पहले लगाया बातों में, फिर दिया लूट की वारदात को अंजाम
जींद, 30 मई (हि.स.)। गुरुवार को रानी तालाब के निकट एक महिला तथा दो युवकों ने बुजुर्ग महिला से कानों की बालियां तथा सोने के ओम को ठग लिया। शहर थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात तीन लोगों के खिलाफ चोरी तथा धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
बुधवार को रामनगर निवासी रामकली ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सब्जी मंडी में पैदल सब्जी लेने जा रही थी। एसडी स्कूल पर एक युवक ने उससे नरवाना किराये के लिए रुपये मांगे। जिस पर उसने मना कर दिया। फिर एक युवक तथा महिला वहां पर आ गई। दोनों ने उससे कहा कि वे सब्जी मंडी में सब्जी लेने जा रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने उसे बातों में उलझा लिया और उसे रानी तलाब के घाट पर ले गए। उस दौरान तीनों ने उससे सोने की बाली तथा ओम का निकाल लिया। कुछ देर में आने की बात कह कर तीनों स्टेडियम की तरफ चले गए। काफी देर तक उनके वापस न लौटने पर उसे ठगी का अहसास हुआ। वीरवार को जानकारी देते हुए शहर थाना के जांच अधिकारी राजबीर ने बताया कि पुलिस ने रामकली की शिकायत पर अज्ञात तीन लोगों के खिलाफ चोरी तथा धोखाधड़ी का मामला दर्ज करी जाच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।