फरीदाबाद : कुल 1410 शिकायतें प्राप्त हुई, 1061 का हुआ समाधान
डीसी ने कहा, शेष बची समस्याओं के निवारण के लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गये
फरीदाबाद, 24 जुलाई (हि.स.)। जिला प्रशासन द्वारा आमजन की शिकायतों के त्वरित व प्रभावी समाधान के लिए समाधान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने बुधवार काे कहा कि जिला फरीदाबाद में जिला मुख्यालय तथा उपमंडल स्तर पर आयोजित समाधान शिविरों में 24 जुलाई तक कुल 1410 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 1061 शिकायतों का समाधान अब तक किया जा चुका है। शेष बची शिकायतों में से कुछ शिकायतें नीतिगत मामलों से जुड़ीं हैं जिनको समाधान के लिए मुख्यालय भिजवाया गया है। साथ ही जिला स्तर की बची हुई शिकायतों के जल्द समाधान के लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
बुधवार को सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में उपायुक्त विक्रम सिंह ने नागरिकों की 19 समस्याएं सुनी तथा 06 समस्याओं का मौके पर ही समाधान कराया। इस अवसर पर एडीसी डॉ आनंद शर्मा, डीसीपी उषा, एसडीएम फरीदाबाद शिखा आंतिल, सीटीएम अंकित कुमार, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र, डीआरओ बिजेंद्र राणा, डीएसडब्ल्यूओ सरफराज खान, डीडब्ल्यूओ ममता शर्मा, रेवेन्यू से जितेंद्र सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। समाधान शिविर के दौरान नागरिक परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड की समस्याओं के अलावा पुलिस विभाग से जुड़ी समस्याएं भी लेकर पहुंचे।
उपायुक्त ने कहा कि नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर समाधान शिविर में आ रहे हैं और जिला प्रशासन समस्याओं के निदान को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। आमजन की समस्याओं को लेकर जिला के अधिकारियों को पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार द्वारा समाधान शिविर को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए हैं जिनकी पालना सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि जिन समस्याओं का मौके पर निदान संभव नहीं होता उनके समाधान के लिए निर्धारित समय में समाधान किए गए हैं। इसके अलावा नीतिगत मामलों से संबंधित समस्याओं के बारे में उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।