पलवल में भगवान विष्णु के कक्षा अवतार का मंदिर बनाया जायेगा: अवीमुक्तेश्वर सरस्वती

WhatsApp Channel Join Now
पलवल में भगवान विष्णु के कक्षा अवतार का मंदिर बनाया जायेगा: अवीमुक्तेश्वर सरस्वती


पलवल, 2 नवंबर (हि.स.)। शंकराचार्य अनंत श्री विभूषित ज्योतिष पीठाधीश्वर अवीमुक्तेश्वर सरस्वती का गुरूवार को पलवल पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। वे यहां सबसे पहले ओल्ड जीती रोड स्थित श्री जंगेश्वर महादेव मंदिर में पहुचे और यहां स्वयंभू विराजमान शिवलिंग की पूजा आराधना की। उन्होंने उपस्थित श्रद्धालु भक्तों को धार्मिक उपदेश देने के पश्चात बताया कि उनका शंकराचार्य बनने के बाद ज्योतिष द्वारका शारदा पीठ का आचार्य बनने पर पहला भ्रमण है।

हिंदू राष्ट्र की संकल्पना को पूरा करने के लिए हरियाणा भ्रमण पर निकलने से पूर्व उन्होंने संकल्प लिया था कि हरियाणा के 24 जिलों में भगवान विष्णु के 24 अवतारों के एक-एक अवतार का मंदिर प्रत्येक जिले में स्थापित किया जाए। गंगेश्वर महादेव की पूजा के समय मंदिर के पुजारी राकेश शास्त्री एवम अन्य भक्तजन विशेष रूप से मौजूद रहे। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने मंदिर में मौजूद शिव भक्तों को आशीर्वाद देते हुए सभी की मंगल कामना कर सनातन संस्कृति एवं हिन्दू धर्म के उत्थान की कामना की। इस अवसर पर युधिष्ठिर गोयल मनीष भारद्वाज एडवोकेट भागवत सिंगला तथा दूसरे अन्य कई भक्तजन विशेष रूप से मौजूद रहे।

भगवान शंकराचार्य ने सर्वप्रथम सनातन संस्कृति के रक्षण और गुरुओं की परंपरा और उनके महत्व के बारे विस्तार से बताया। इस अवसर पर उन्होंने सिख समुदाय से आए प्रतिनिधि मंडल का सम्मान करते हुए सनातन संस्कृति की रक्षा में गुरु तेग बहादुर और गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन और उनके हिंदू संस्कृति के रक्षण को लेकर महत्व को बताया था। भगवान शंकराचार्य ने यहां पर आने से पूर्व लिए गए अपने संकल्प के बारे में बताते हुए कहा कि मैं यहां हरियाणा में आने से पूर्व संकल्प लिया था कि हरियाणा के प्रत्येक जिले में भगवान विष्णु के 24 अवतारों में से हर एक जिले में किसी ने किसी एक अवतार का मंदिर बनाकर प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। जैसे की हिंदू राष्ट्र और संस्कृति का उनका सपना साकार हो।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story