सोनीपत: पोर्ट ब्लेयर से स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय में पहुंचा 18 सदस्यों का दल
सोनीपत, 23 सितंबर (हि.स.)। सोनीपत के स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय पर सोमवार को अंडमान निकोबार
दीप समूह के क्षेत्र पोर्ट ब्लेयर से 18 लोगों का दल महाभारत के प्राचीन राज जानने
के लिए पहुंचा। इस दौरान ब्यूटीफिकेशन सोसाइटी के सदस्य सचिव राजेश खत्री ने सभी का
स्वागत किया और 17 गैलरी से संबंधित रोचक जानकारी दी गई।
प्राचीन इतिहास को जानने पहुंचे वनवासी कल्याण आश्रम की टीम
का नेतृत्व कर रहे संपत्ति खलखो और रामकुमार सिंह ने बताया कि वह यहां हरियाणा
में आकर बेहद खुश है और सोनीपत के प्राचीन इतिहास के विषय में उन्हें संग्रहालय के माध्यम
से जो जानकारी प्राप्त हुई, वह वास्तव में ही काफी रोचक है। उन्होंने वैदिक, रामायण
और महाभारत गैलरी को देखकर उसमें स्थापित की गई वस्तुओं की सराहना की। उन्होंने बताया
कि अंडमान निकोबार दीप समूह क्षेत्र में जाने के बाद वह इस संग्रहालय के विषय में सभी
को जानकारी देंगे और उन्होंने आश्वासन दिया कि वह भविष्य में भी संपूर्ण हरियाणा के
ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करने के लिए जरूर आएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।