फतेहाबाद: भोडिया खेड़ा खेल स्टेडियम में 8 करोड़ 18 लाख से बनेगा सिंथेटिक ट्रैक
प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करने पर विधायक ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जताया आभार
फतेहाबाद, 7 दिसम्बर (हि.स.)। फतेहाबाद शहर के साथ लगते गांव भोडिया खेड़ा के खेल स्टेडियम में सिंथेटिक खेल मैदान बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 8 करोड़ 18 लाख 63 हजार 191 रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। खेल मैदान के लिए करोड़ों रुपये की स्वीकृति प्रदान करने के लिए रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा ने गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व सरकार का आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि इस खेल मैदान के बनने से खिलाडिय़ों को बेहतर खेलकूद सुविधाएं मुहैया होंगी। वे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में अपना बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे। उन्होंने बताया कि उपरोक्त राशि से स्टेडियम में रेन हार्वेसटिंग, स्प्रिक्लर सिस्टम, स्टोर रूम, बास्केटबॉल आदि का भी निर्माण करवाया जाएगा। विधायक लक्ष्मण नापा ने बताया कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा अथक प्रयास किए गए है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए है। खेलों के लिए सरकार के द्वारा बजट में कई गुणा बढ़ोतरी की गई है। खिलाडिय़ों को कई प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। रतिया विधानसभा क्षेत्र के गांव दरियापुर में पूर्व में बनाए गए फुटबाल खेल अकादमी में वर्तमान सरकार ने फुटबॉल सिंथैटिक ट्रैक पर 3 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि खर्च की गई है।
इसके अलावा भोडिया खेड़ा खेल स्टेडियम में बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण किया गया है जिस पर 2 करोड़ 81 लाख रुपये की धनराशि खर्च की गई है। उन्होंने बताया कि जिला के चार दर्जन से भी अधिक गांवों में खेल व्यायामशालाएं भी खोली गई है। इसके अलावा पांच गोल्डन जुबली खेल नर्सरियां खोली गई है। उन्होंने सरकार का आभार जताने के साथ-साथ युवाओं से भी आह्वान किया है कि वे सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाए और खेलों में रूचि लें। विधायक ने कहा कि खिलाड़ी अपने क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने में भी अह्म योगदान दें।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।