फरीदाबाद में मॉर्निंग वॉक पर निकले छात्र का अपहरण, मांगी फिरौती

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद में मॉर्निंग वॉक पर निकले छात्र का अपहरण, मांगी फिरौती


फरीदाबाद, 29 अप्रैल (हि.स.)। सेक्टर 37 में एक 12वीं कक्षा के स्टूडेंट का अपहरण कर नशे में धुत स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने फिरौती मांगी। इतना ही नहीं स्टूडेंट के दोस्तों को बुलाकर मारपीट भी की। चाय वाले ने स्टूडेंट को बदमाशों से छुड़वाया। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मंगलवार को पांच बदमाशों को काबू करते हुए शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार पीडि़त स्टूडेंट पीयूष मॉर्निंग वॉक के बाद संतोष नगर इलाके में चाय की दुकान पर था। नशे में धुत पांच बदमाश स्कॉर्पियो में आए। उन्होंने पीयूष और उसके दोस्तों को बुलाकर मारपीट शुरू कर दी। दोस्त भाग गए, लेकिन पीयूष को बदमाशों ने पकड़ लिया। चाय वाले ने पीयूष को छुड़ाया। कुछ देर बाद बदमाश फिर आए। उन्होंने पीयूष को गाड़ी में डाल लिया। बदमाशों का आरोप था कि पीयूष ने उनका फोन चुराया है। पीयूष ने आरोप से इनकार किया। बदमाश उसे दो घंटे तक अलग-अलग जगह घुमाते रहे और मारपीट करते रहे। घटना की जानकारी मिलने पर पीयूष का बड़ा भाई राहुल मौके पर पहुंचा। बदमाशों ने उसे भी पीटा और गाड़ी में डाल लिया। बदमाशों ने कहा कि 50 हजार रुपए देने पर ही पीयूष को छोड़ेंगे। राहुल ने पैसे लाने की बात कही, तो उसे छोड़ दिया। राहुल ने घर पर सूचना दी। परिजनों ने सेक्टर 37 थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस और उसके परिजन बदमाशों को खोजने में जुट गए। राहुल ने बताया कि उसने बदमाशों को पैसे देने की बात कहकर एक स्थान पर बुलाया था। बदमाश पैसे लेने के लिए वहां पर आए और पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। परिजनों ने बदमाशों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। पीयूष और राहुल ने बताया कि बदमाशों में उन्हें किसी नुकीली चीज से हमला किया, उसे टाइल्स से मारते रहे। लात घुसे और डंडे से भी पिटाई की। वह उसकी वीडियो भी बना रहे थे और उसे जबरदस्ती बुला रहे थे कि उसी ने मोबाइल की चोरी की है, ऐसा वह बोले, लेकिन वह बार-बार मोबाइल चोरी की बात से इनकार करता रहा। मामले में सराय थाना एसएचओ ने कहा कि फिलहाल पीडि़तों की तरफ से शिकायत प्राप्त कर ली गई है, जांच की जा रही है और घायलों को बादशाह खान सिविल अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के हिसाब से उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

Share this story