'हर घर तिरंगा' अभियान से विद्यार्थियों में जागृत होगी राष्ट्रीय स्वाभिमान व गौरव की भावना : नरसी राम बिश्नोई

WhatsApp Channel Join Now
'हर घर तिरंगा' अभियान से विद्यार्थियों में जागृत होगी राष्ट्रीय स्वाभिमान व गौरव की भावना : नरसी राम बिश्नोई


कुलपति ने इस अभियान को बताया ​प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अभिनव पहल

हिसार, 14 अगस्त (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई ने कहा है कि 'हर घर तिरंगा' अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ऐसी अभिनव पहल है, जिसके अंतर्गत हमारे देश के नागरिक स्वतन्त्रता सेनानियों और वीर सपूतों के बलिदान को स्मरण करेंगे। इससे विद्यार्थियों में राष्ट्रीय स्वाभिमान और गौरव की भावना जागृत होगी।

प्रो. नरसी राम बिश्नोई बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के सौजन्य से विश्वविद्यालय परिसर में 'हर घर तिरंगा' यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना कर रहे थे। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर व प्रो. संदीप राणा भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अंजू गुप्ता ने की।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने इस अवसर पर स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए कहा कि

कार्यक्रम समन्वयक डा. अंजू गुप्ता ने बताया कि इस यात्रा के दौरान लगभग 100 स्वयंसेवकों ने भाग लिया और हर घर तिरंगा लहराने की शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम मंध राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के दौरान सभी कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विक्रमजीत, डॉ. ललित, डॉ. विनीता, डॉ. विकास जांगड़ा, डॉ. सुनीता रानी, डॉ. कल्पना शर्मा, डॉ. नरेंद्र कुमार व दलबीर आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story