कैथल: इंग्लैंड भेजने के नाम पर युवक से 12.46 लाख रुपए की ठगी करने का आराेपी गिरफ्तार
अदालत ने आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर भेजो
कैथल,17 अक्टूबर (हि.स.)। कैथल के एक युवक को इंग्लैंड भेजने के नाम पर 12.46 लाख रुपए की ठगी करने वाले को इकोनामिक सेल ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने उसे तीन दिन के डिमांड पर भेजा है। ठगी मामले की जांच करते हुए इकोनॉमिक सैल के एसआई कुलबीर सिंह की टीम ने आरोपी राजकुमार को पटियाला के गांव पुर से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस काे दी डेरा गरजा सिंह कैथल निवासी जसवंत सिंह की शिकायत के अनुसार वह 10वीं कक्षा तक पढ़ा लिखा है। बेरोजगार होने के कारण विदेश जाना चाहता था। अर्जुन नगर कैथल निवासी तरुण शर्मा उसका दोस्त है, वह भी विदेश जाना चाहता था। वर्ष 2023 दौरान वह अपने मामा हजूर सिंह के घर गांव खुड़ा पंजाब में गया हुआ था। उसके मामा के लड़के बिट्टू के साथ देसी दवाई लेने के लिए पूर मंडी जिला पटियाला चला गया। वहां पर उसकी जान पहचान वैध राजकुमार के साथ हो गई। राजकुमार ने बताया कि वह देसी दवाई देने के अतिरिक्त लोगों को विदेश भेजता है। राजकुमार ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया और बाद में उसे विदेश भेजने के बारे में फोन करके बाते करने लगा। उसका लड़का सुमित भी विदेश भेजने का काम करने लग गया है।ये सब बातें उसने अपने दोस्त तरुण शर्मा को भी बताई। वह और उसका दोस्त तरुण शर्मा एजेंट राजकुमार के झांसे में आ गए और इंग्लैंड जाने बारे एजेंट राजकुमार व सुमित से प्रति व्यक्ति के हिसाब से 12 लाख रुपए में बातचीत हो गई।
नवंबर 2023 में राजकुमार व सुमित कैथल आकर दोनों के दस्तावेज ले गए। 12 से 24 दिसंबर 2023 के बीच आरोपियों ने उनसे 12 लाख 46 हजार रुपए ले लिए। एजेंट राजकुमार ने कहा कि वह चंडीगढ़ में मुख्य एजेंट मुकेश कुमार के घर पर पैसे देने के लिए गया हुआ है और मुख्य एजेंट मुकेश कुमार से वीजा व अन्य कागजात लेकर आएगा। उसके बाद आरोपियों ने कहा कि 13 जनवरी की फ्लाइट कैंसिल हो गई है और 19 जनवरी की फ्लाइट बुक करवा दी है। आरोपियों ने उनके पास वॉट्सऐप से दो एयर टिकट भेज दी। वीजा के बारे पता करवाया तो पता चला कि यह फर्जी है। इसके बाद उन्होंने एजेंट से पैसे व कागजात वापस मांगे, तो उन्हें धमकी दी। आरोपियों ने 12.46 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। जिस बारे थाना शहर में मामला दर्ज किया गया। आरोपी वीरवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।