फरीदाबाद में पानी का कैन बजाने पर व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या
फरीदाबाद, 6 अक्टूबर (हि.स.)। पानी की कैन बजाने को लेकर हुए झगड़े में नेहरू कॉलोनी में पड़ोसियों ने बस चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। हमले में बस चालक की बेटी का सिर फूट गया। परिवार के अन्य सदस्य को भी हल्की चोट लगी है। पुलिस ने मृतक के शव का बादशाह खान नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। मृतक के बेटे की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से आरोपित फरार हो गए हैं। पुलिस इनकी तलाश कर रही है।
नेहरू कॉलोनी में रहने वाले दीपक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पिता सैनिक कॉलोनी में एक निजी स्कूल की बस पर चालक थे। तीन अक्टूबर की रात को वह पूजा कर रहे थे। उसी समय कॉलोनी में पानी का टैंकर आ गया। उनका भाई नितिन टैंकर से पानी लेने के लिए चला गया। रास्ते में भाई प्लास्टिक की कैन बजाते हुए जा रहा था। इसी बात को लेकर पड़ोसी अर्जुन उनसे कहासुनी करने लगा। उसने भाई को गाली दी।
अर्जुन ने भाई को कैन रखकर कुछ सामान लाने के लिए कहा। मना करने पर वह उसके साथ झगड़ा करने लगा। शोर सुनकर वह, पिता लक्ष्मण, बहन सुमन व माता आ गए। अर्जुन ने अपने पिता सागर व अन्य राजू, गोलू, अजय, रिंकी, निशा को बुला लिया। आरोपितों ने आते ही उन पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों से मारपीट की गई। बहन के सिर में डंडा मार दिया। इससे उनका सिर फूट गया। पिता बचाने आए तो उन पर भी डंडों से वार किया। पड़ोसी के आने पर हमलावर पीछे हटे। घायलों को बादशाह खान नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से सभी को इएसआई मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान पांच अक्टूबर की शाम को पिता लक्ष्मण ने दम तोड़ दिया। जबकि सुमन अस्पताल में भर्ती है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।