हिसार : खेत में थ्रेसर पर चढ़ कर सरसों निकाल रहे व्यक्ति की मौत, तीन बच्चों का था पिता

WhatsApp Channel Join Now

हिसार, 9 अप्रैल (हि.स.)। खरकड़ा गांव में बुधवार काे थ्रेसर से सरसों निकाल रहे एक व्यक्ति की हृदयाघात से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक की पहचान खरकड़ा निवासी 50 वर्षीय सुरेश के रूप में हुई है। सुरेश के साथ थ्रेसर पर काम कर रहे मजदूरों ने भी बताया कि वह मंगलवार देर शाम सुरेश थ्रेसर पर सरसों निकालते समय बिल्कुल ठीक था और मशीन पर आराम से काम कर रहा था कि काम करते करते वह अचानक ही जमीन पर गिर पड़ा और दोबारा से उठ नहीं पाया। इसके बाद सुरेश को उपचार के लिए हांसी नागरिक अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार हांसी के नजदीकी गांव खरकड़ा के रहने वाला सुरेश दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था। वह गांव के नजदीक थ्रेसर मशीन पर सरसों निकालने का काम कर रहा था। कि अचानक वह मशीन से नीचे गिर गया उसके साथ काम कर रहे मजदूर और खेत के मालिक उसे हांसी के नागरिक अस्पताल में लेकर आए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नरेश ने बताया कि उसका भाई मजदूरी करके अपने घर का लालन-पालन कर रहा था। उन्होंने बताया कि सुरेश के तीन बेटे हैं, जिनमें से दो का विवाह हो चुका है और एक अविवाहित है। सुरेश के साथ में उसके परिवार के अन्य लोग भी मजदूरी कर रहे थे। अब परिजनों को उसकी मौत के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए उसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है जिससे यह क्लीयर हो पाएगा कि उसकी अचानक मृत्यु कैसे हुई।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story