व्यक्ति ने जहर खाकर दी जान, दो महिलाओं सहित 4 पर केस
फतेहाबाद, 4 नवम्बर (हि.स.)। गांव शहीदां वाली में एक व्यक्ति द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का समाचार है। मृतक के लड़के ने पड़ोसियों पर उसके पिता को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। इस मामले में सदर फतेहाबाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव शहीदां वाली निवासी निलेश कुमार ने कहा है कि 31 अक्टूबर शाम को उसके पड़ोसी रामवीर, उसकी पत्नी जावित्री, उसके लड़के राधेश्याम व उसकी पत्नी अनुराधा ने उसके पिता कामता प्रसाद के साथ धक्का-मुक्की व गाली गलौच किया। जब वह दुकान से घर आया तो उसके पिता ने उसे इस बारे में बताया। जब वह इस पर ऐतराज जताने गया तो उक्त लोगों ने उसके साथ भी झगड़ा किया। बाद में राधेश्याम सरकारी अस्पताल फतेहाबाद में दाखिल हो गया और उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दी।
इसको लेकर चौकी में पंचायत हुई, जिसमें उक्त लोगों ने उसे व उसके पिता को काफी जलील किया जिसके बाद वे वापस घर आ गए। इसके बाद भी उक्त लोगों ने उनके घर आकर उन्हें धमकाया। निलेश ने कहा कि इसके बाद से उसके पिता रातभर डरते रहे कि रामबीर, राधेश्याम, जावित्री और अनुराधा उसे झूठे केस में फंसवा देंगे या मार देंगे। अगले दिन सुबह वह काम पर चला गया। बाद में उसे पता चला कि उसके पिता ने रामबीर, राधेश्याम, जावित्री व अनुराधा से तंग आकर कोई जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। पुलिस ने इस मामले में चारों आरोपितों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।