सोनीपत: विकास कार्यों की अनदेखी से नाराज व्यक्ति तिरंगा लेकर टावर पर चढ़ा
सोनीपत, 13 जून (हि.स.)। राई विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव मकीमपुर में एक व्यक्ति ने गुरुवार को अनोखे तरीके से विरोध जताया। वार्ड नंबर 22 की ब्लॉक समिति सदस्य प्रवीन देवी के पति राजेश कुमार तिरंगा झंडा लेकर गुरुवार को मोबाइल टावर पर चढ़ गए। राजेश का कहना था कि गांव में विकास कार्य नहीं हो रहे और जब तक प्रशासन समस्याओं का समाधान नहीं करेगा, वह टावर पर ही रहेंगे।
राजेश की इस हरकत से गांव भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। कई घंटों की कड़ी मशक्कत और आश्वासन के बाद पुलिस ने राजेश को नीचे उतार लिया। इधर ब्लॉक समिति मेंबर प्रवीन देवी ने बताया कि गांव में तालाब का काम नहीं हो रहा है, जिससे तालाब का पानी पूरे गांव में ओवर फ्लो होकर फैल रहा है और खेतों में खड़ी फसलें खराब हो रही हैं। कई बार डीसी और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को लेटर लिखे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।