कांग्रेस सरकार बनते ही फतेहाबाद की सेम समस्या का होगा स्थायी समाधान: भूपेन्द्र सिंह हुड्डा
पूर्व सीएम ने भट्टू में धरने पर बैठे किसानों को मोबाइल पर किया संबोधित, आंदोलन को दिया समर्थन
फतेहाबाद, 16 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस की सत्ता में आते ही सबसे पहले फतेहाबाद जिले खासकर भट्टू क्षेत्र के गांवों में सेम का समाधान का समाधान करवाकर धरतीपुत्रों को राहत दी जाएगी। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने फतेहाबाद के भट्टू में उपतहसील कार्यालय के सामने सेम समस्या के समाधान को लेकर धरने पर बैठे किसानों को मोबाइल फोन के माध्यम से संबोधित करते हुए कही।
पूर्व मुख्यमंत्री संसदीय सचिव प्रहलाद सिंह गिलांखेड़ा ने चण्डीगढ़ में मोबाइल फोन के माध्यम से किसानों की पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से बातचीत करवाई। भट्टू में पिछले कई दिनों से किसानों के साथ धरने पर बैठे युवा कांग्रेस नेता आनंदवीर गिलांखेड़ा ने यहां किसानों को पूर्व सीएम का संबोधन सुनाया। पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि फतेहाबाद में हजारों एकड़ जमीन सेम की चपेट में हैं। सेम के कारण यहां किसानों को काफी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों के धरने को दो माह से अधिक समय हो गया है लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार इन धरतीपुत्रों की कोई सुध नहीं ले रही है। कांग्रेस पूरी तरह इस आंदोलन में किसानों के साथ खड़ी है। पूर्व सीएम ने कहा कि जब से केन्द्र और प्रदेश में भाजपा सत्ता में आई है, तभी से किसानों पर जुल्म किए जा रहे हैं। पहले जहां काले कृषि कानून लाकर खेती को बर्बाद करने की कोशिश की गई लेकिन किसानों के भारी विरोध के चलते भाजपा सरकार को बैकफुट पर आना पड़ा।
इसके बाद भी भाजपा ने किसानों से अपने किसी भी वायदे को पूरा नहीं किया है। सरकार जब अपनी मांगों को लेकर सडक़ों पर उतरते हैं तो उन पर लाठियां बरसाई जाती है। उन्होंने कहा कि किसान आज बेसब्री से चुनावों का इंतजार कर रहा है और आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में वोट की चोट से भाजपा को सबक सिखाएगा। उन्होंने कहा कि किसान एकजुट होकर अपने हकों को लेकर आंदोलन जारी रखें। कांग्रेस के सत्ता में आते ही भाजपा सरकार द्वारा लिए गए किसान विरोधी फैसलों को तुरंत वापस लिया जाएगा और किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए नीतियों को लागू किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।