फतेहाबाद: महमड़ा में 4 करोड़ 47 लाख की लागत से बनेगा नया जलघर
फतेहाबाद, 7 दिसम्बर (हि.स.)। विधायक लक्ष्मण नापा ने गुरुवार को गांव महमड़ा में 4 करोड़ 47 लाख 76 हजार रुपये की लागत से बनने वाले वाटर वक्र्स का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि रतिया विधानसभा क्षेत्र के किसी भी गांव में विकास की कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव में लंबे समय से जलघर बनाने की मांग को पूरा किया है।
विधायक ने कहा कि यह वाटर वर्क्स का निर्माण 6 महीने के अंदर जल्द ही पूरा किया जाएगा। विधायक लक्ष्मण नापा ने कहा कि जल जीवन मिशन के बाद पूरे हरियाणा में यह एक जलघर पास हुआ है और पुल के ऊपर से पाइप बिछाई जाएगी। इस वाटर वक्र्स में भाखड़ा नदी से पानी आएगा और 1 करोड़ 16 लाख 83 हजार 635 लीटर का यह टैंक होगा। इस टैंक की 16 दिन की कैपेसिटी होगी और इस जलघर में सभी प्रकार की सुविधाएं होगी।
विधायक लक्ष्मण नापा ने कहा कि शहर व गांवों के लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हल्के के प्रत्येक घर में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए एवं हर घर शुद्ध जल पहुंचे, इसके लिए पानी की सप्लाई को भी सुदृढ़ किया गया है। इस मौके पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी संदीप भारद्वाज, पब्लिक हेल्थ एसडीओ अंचल जैन, एसडीओ मान सिंह, विकास ठकराल, जेई अमनदीप, सरपंच एसोसिएशन प्रधान अरविंद सिहाग, सरपंच देवीलाल, सतपाल महमड़ा, बीआरसी कुलदीप सिंह, सुखबीर, महेंद्र सिंह, दिनेश भारती सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।