यमुनानगर: लापता युवक का शव झाड़ियों में मिला, हत्या का मामला दर्ज

यमुनानगर: लापता युवक का शव झाड़ियों में मिला, हत्या का मामला दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: लापता युवक का शव झाड़ियों में मिला, हत्या का मामला दर्ज














-8 महीने पहले हुई थी शादी

यमुनानगर,14 दिसंबर (हि.स.)। एक सप्ताह से लापता हुए युवक का शव यमुनानगर के हमीदा क्षेत्र के गड़ी रोड की झाड़ियों में गुरुवार दोपहर 11 बजे के करीब मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर गठित बोर्ड के द्वारा पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौप दिया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टता में युवक का गला दबाकर हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतक की पहचान रुदल (26) निवासी हमीदा कालोनी के रूप में हुई।

मृतक के भाई अनुज ने बताया कि 6 दिसंबर को उसका भाई रुदल प्लाईवुड फैक्ट्री से काम कर रात को 9 बजे के करीब बाइक पर घर पहुंचा ही था कि उसके पास कोई फोन आ गया और वह जल्दी में यह कहकर घर से निकल गया कि अभी 5 मिनिट में वापिस आ रहा हूं। लेकिन वह घर नहीं आया और उसका फोन भी बंद हो गया। जिसको लेकर हमने पुलिस में शिकायत दे दी। हम भी उसकी तलाश करते रहें। दो दिन पहले मंगलवार को गड़ी रोड पर झाड़ियों में उसके जूते मिले थे। वहां की नजदीक फैक्ट्री के सीसीटीवी कैमरे में यह पता चला था। आज फिर उसी जगह पर उसका शव मिला है। रुदल की शादी 8 महीने पहले ही हुई थी। उसकी पत्नी चार माह से गर्भवती है।

हमीदा चौकी के इंचार्ज गुरदयाल सिंह का कहना है कि 6 दिसंबर को रुदल के पिता द्वारा गुमशुदगी की शिकायत मिली थी। उसका आज शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गठित बोर्ड द्वारा डॉक्टरों से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौप दिया है। प्रथम दृष्टता में लगता है उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story