फतेहाबाद: बारदाना के गोदाम में लगीं भीषण आग, 18 लाख रुपए का सामान जलकर राख

फतेहाबाद: बारदाना के गोदाम में लगीं भीषण आग, 18 लाख रुपए का सामान जलकर राख
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: बारदाना के गोदाम में लगीं भीषण आग, 18 लाख रुपए का सामान जलकर राख


दमकल की 5 गाडिय़ों ने करीब 7 घंटे की मशक्कत से पाया आग पर काबू

फतेहाबाद, 11 अप्रैल (हि.स.)। जिले के टोहाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर स्थित एक राइस मिल के बारदाना गोदाम में बुधवार रात भीषण आग लग गई। आग की लपटें व तेज धुआं उठते देखकर गोदाम संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर कुलां चौकी पुलिस व धारसूल अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंचीं। जहां दमकल कर्मियों व पुलिस ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग काफी फैल चुकी थी। गुरुवार को भी आग की जांच की गई, ताकि कोई चिंगारी बची हो तो उसे बुझा दिया जाए।

जिला के अन्य फायर स्टेशनों पर इसके बारे में सूचित किया और जेसीबी मशीनों को भी मंगाया गया। इससे कुछ समय बाद ही रतिया, भूना, टोहाना व जाखल केंद्र से दमकल गाडिय़ां भी आग बुझाने पहुंची। इसके बाद तीन जेसीबी मशीनों की मदद से पांच दमकल विभाग की गाडिय़ों से फायर कर्मियों ने लगभग 7 घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गोदाम में रखा पूरा बरदाना जलकर खाक हो गया था। इसके अलावा गोदाम में पड़ी करीब 30 से 40 तिरपाल भी जल चुकी हैं। अग्नि की इस घटना से लगभग 18 लाख रुपए का नुक्सान होने का अनुमान लगाया गया है।

धारसूल दमकल केंद्र के इंचार्ज सुरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना बुधवार रात करीब 8 बजे की हैं। डायल 112 की तरफ़ से उन्हें सूचना मिली थी, जिसपर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि गोदाम में लगी आग इतनी भयंकर रूप धारण कर चुकी थी कि दमकल की 5 गाडिय़ां भी आग पर काबू नहीं पा सकीं, करीब सात घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका।

गांव रसूलपुर स्थित हरे कृष्णा राइस मिल के बारदाना गोदाम में रात को शार्ट सर्किट होने से भीषण आग लग गई। घटना की जानकारी लगने के बाद फायर ब्रिगेड में हडक़ंप की स्थिति बन गई। इसके बाद आनन-फानन में फायर ब्रिगेड ने एक के बाद एक कर जिला के विभिन्न दमकल स्टेशनों से गाडिय़ां आग बुझाने के लिए भेजी, लेकिन 5 गाडिय़ां भी भीषण आग पर काबू न पा सकी। घटना में लगभग 70 हज़ार कट्टे बारदाना व 30 से 40 तिरपालें जलकर खाक हो गई हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story