यमुनानगर: मामूली झगड़े में एक व्यक्ति की मौत, केस दर्ज
यमुनानगर, 5 दिसंबर (हि.स.)। जगाधरी शहर में हनुमान गेट के पास मामूली बात पर आपसी कहासुनी और झगड़े में घायल एक व्यक्ति को नागरिक अस्पताल जगाधरी में दाखिल कराया गया। जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान सोमवार रात को उसकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। मृतक की पहचान मोहन निवासी जगाधरी के रूप में हुई।
बुढिया गेट पुलिस चौकी के इंचार्ज जसमैर ने बताया कि अंडे बेचने की रेहड़ी लगाने वाला मोहन सोमवार शाम को 7 बजे के करीब हनुमान गेट के पास वहीं के रहने वाले नीलू राणा की डेयरी के कुछ ही दूरी पर पेशाब करने के लिए रुक गया। इसी बात से नाराज डेयरी संचालक नीलू राणा ने मोहन पर थप्पड़ों की बौछार करनी शुरू कर दी। जिसके चलते मोहन को चोटें भी आईं और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उसकी हालत को देखते हुए परिजन इलाज के लिए पीजीआई ले गए,लेकिन रास्ते में ही मोहन की मृत्यु हो गई । मृतक मोहन के परिवार में 6 बच्चे हैं जिसमें तीन लड़के हैं और तीन लड़कियां हैं। मृतक मोहन की बेटियां अपने पिता की मौत के लिए इंसाफ की मांग कर रही हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए नागरिक अस्पताल जगाधरी में भेज दिया है। जांच अधिकारी का कहना है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।