यमुनानगर: फोन सुनते हुए व्यक्ति के ट्रेन से कटकर हुए दो टुकड़े
-मृतक के शरीर का निचला हिस्सा नहर में गिरा, गोता खोर की ली सहायता
यमुनानगर, 14 जनवरी (हि.स.)। यमुनानगर- जगाधरी स्टेशन के नजदीक यमुना नहर के पुल पर रेलवे लाइन पर फोन सुनते हुए एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। उसके शरीर के दो हिस्से हो गए और निचला हिस्सा नहर में गिर गया। सूचना मिलने पर राजकीय रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया। मृतक की पहचान नंदलाल वर्मा (50) निवासी आजाद नगर गली नंबर-1 के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार 174 के तहत कार्रवाई की गई।
मृतक के बेटे शुभम ने बताया कि उसके पिता इज्जक कंपनी की कैंटीन में काम करते थे। शनिवार को शाम को उसके पिता यमुना नहर के पुल पर से फोन सुनते हुए रेलवे लाइनों को पार कर रहे थे कि सहारनपुर की और से आ रही एक मालगाड़ी की चपेट में आने से उनके शरीर के दो टुकड़े हो गए। उनके शरीर का निचला हिस्सा नहर में गिर गया। मौके पर गोताखोर को भी बुलाया गया। लेकिन नहर में शरीर का निचला हिस्सा नहीं मिला।
राजकीय रेलवे पुलिस के जांच अधिकारी बलजीत सिंह बताया कि कल शाम को 5 बजे के करीब सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर मृतक नन्दलाल के कटने से शरीर के दो हिस्से हो गए थे। उसके शरीर का निचला हिस्सा यमुना नहर में गिर गया था। गोताखोर की मदद से नहर में ढूंढने का काफी प्रयास किया लेकिन शरीर का निचला हिस्सा नहर में से नही मिला था। रविवार को उसके शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।