यमुनानगर: एक व्यक्ति का क्षतिग्रस्त जला हुआ शव मिला

यमुनानगर: एक व्यक्ति का क्षतिग्रस्त जला हुआ शव मिला
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: एक व्यक्ति का क्षतिग्रस्त जला हुआ शव मिला


यमुनानगर: एक व्यक्ति का क्षतिग्रस्त जला हुआ शव मिला


































-मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया

-पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवाया

यमुनानगर, 26 फरवरी (हि.स.)। जगाधरी के गुलाब नगर चौक के नजदीक नलवी नहर के कच्चे रास्ते पर सोमवार सुबह एक व्यक्ति का क्षतिग्रस्त जला हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए यमुनानगर के शवगृह में रखवा दिया। फोरेंसिक जांच टीम को भी मौके पर बुलाया गया। मृतक की पहचान हितेश राणा (40) निवासी द्वारकापुरी जगाधरी के रूप में हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मृतक के भाई राहुल राणा ने बताया कि उसका भाई हितेश ड्राइवर का काम करता था। हितेश विवाहित था और उसके दो बच्चे है। रविवार रात को हितेश घर से यह कहकर निकला था कि वह किसी के पैसे देने जा रहा है और जल्द वापिस आ जाएगा। रात भर वह घर नही आया और उसका मोबाइल भी बंद था। इस घटना की सूचना सुबह पुलिस के द्वारा मिली। हितेश की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। ग्रामीण जय कुमार ने बताया कि वह प्रतिदिन अपने खेतों में पानी देने जाता है और आज सुबह उसने घर से थोड़ी दूरी पर नहर के कच्चे रास्ते पर जले हुए शव को देखा और इसकी सूचना दी।

थाना शहर जगाधरी के जांच अधिकारी ने बताया कि जड़ौदी गांव के सरपंच के द्वारा आज सुबह 7.30 बजे के करीब सूचना प्राप्त हुई थी। मौके पर पहुंचने पर हितेश राणा (40) का शव क्षतिग्रस्त हालत में मिला। शव की पहचान उसके हाथ पर लिखे नाम से हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए यमुनानगर के शवगृह में रखवा दिया है। मौके पर फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। पुलिस द्वारा परिजन के बयान पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story