हिसार : उतम नगर में मकान पर गिरी 132 केवी लाइन की तार

हिसार : उतम नगर में मकान पर गिरी 132 केवी लाइन की तार
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : उतम नगर में मकान पर गिरी 132 केवी लाइन की तार


हिसार : उतम नगर में मकान पर गिरी 132 केवी लाइन की तार


घर में लगे बिजली उपकरणों सहित काफी सामान जला

तार टूटने के साथ हुए धमाके से कालोनी में मचा हड़कंप

शहर की कई कालोनियों के घरों के उपर से गुजर रही 132 केवी की बिजली लाइन

हिसार, 29 मई (हि.स.)। जिले के कस्बा हांसी की उतम नगर कालोनी में बने मकानों के उपर से गुजर रही 132 केवी की बिजली लाइन का एक तार टूटकर एक मकान पर गिर गई। तार के मकान पर गिरते ही एकदम से तेज धमाका हुआ और घर में लगे बिजली के उपकरण जलकर राख हो गए लेकिन गनीमत रही कि तार की चपेट में कोई व्यक्ति नहीं आया और जनहानि होने से बच गई। 132 केवी लाइन की तार टूटने की सूचना के बाद बिजली विभाग में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में बिजली सप्लाई बंद करवा कर तार को एक तरफ किया गया।

बिजली की तार बुधवार सायं उतम नगर कालोनी निवासी कृष्ण कुमार के आवास पर टूट कर गिरी थी। कृष्ण कुमार ने बताया कि वह करीब साढ़े चार बजे घर से सामान लाने के लिए बाजार गया था और घर में उसके माता-पिता, उसकी पत्नी सहित उसका सवा साल का बेटा घर पर था। अचानक से उनके घरों के उपर से गुजर रही 132 केवी लाइन का एक तार टूट कर उनके मकान पर आ गिरा और तार के गिरते ही जोरदार धमाका हुआ और धमाके के साथ उनके मकान की बिजली फिटिंग तथा मकान में लगे बिजली उपकरण जल कर राख हो गए। उन्होंने बताया कि धमाके के बाद घर में बैठे उसके माता-पिता व पत्नी ने बच्चे के साथ से बाहर भाग कर जान बचाई। कालोनी के लोगों ने मौके पर पहुंच कपड़ों व अन्य सामान में लगी आग को बुझाया। उन्होंने बताया कि बिजली की तार टूट कर गिरने से उनके मकान बिजली फिटिंग, एलईडी टीवी, कूलर, फ्रीज वाशिंग मशीन, छत के पंखे, इंवर्टर बैटरी तथा कपड़े सहित काफी सामान जलकर राख हो गया। कृष्ण कुमार के अनुसार बिजली की तार टूट कर गिरने से उसे पांच लाख रुपए से अधिक का नुकसान हो गया। कालोनी में रहने वाले लोगों का कहना था कि कुछ समय पहले बिजली निगम के अधिकारी 132 केवी लाइन में फाल्ट आने के बाद जोड़ लगाकर गए थे जिसके चलते यह तार टूट कर मकानों पर गिर गई।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story