जींद:सखी-सहेली कार्यक्रम को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ली बैठक

जींद:सखी-सहेली कार्यक्रम को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ली बैठक
WhatsApp Channel Join Now
जींद:सखी-सहेली कार्यक्रम को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ली बैठक


जींद, 11 नवंबर (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक प्रेमलता सिंह द्वारा अपने कार्यकर्ताओं के बीच पहुंच कर दिवाली का पर्व मनाया गया। कार्यकर्ताओं से रूबरू होने का उद्ेश्य 19 नवंबर को छातर गांव में होने वाले हलका स्तरीय सखी-सहेली मिलन कार्यक्रम को लेकर जिम्मेदारी सौंपना था। उचाना हलके के अलेवा, छातर, उचाना मंंडल में सखी-सहेली मिलन कार्यक्रम आयोजित हो चुके है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि त्योहार हर किसी के जीवन में उमंग, खुशी लेकर आए से ही कामना कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर भगवान से की है। कार्यकर्ता उनके परिवार का हिस्सा है। ऐसे में कोई भी पर्व हो वो कार्यकर्ताओं के बीच आकर मनाते है। छातर गांव में जो सखी-सहेली मिलन कार्यक्रम आयोजित होगा वो हलकास्तरीय होगा।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ घर की दहलीज से बाहर आकर खेलों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करना भी है। महिला को अपने अधिकारों को पता नहीं होता है। पूर्व विधायक प्रेमलता ने कहा कि तीन मंडलों में आयोजित हुए सखी-सहेली मिलन कार्यक्रम को लेकर महिलाओं में पूरा उत्साह दिखाई दिया। आज महिला को अपने अधिकारों को पता होना चाहिए। पुरूषों के बराबर आज महिला कदम से कदम मिला कर चल रही है। इस मौके पर सज्जन सिंह, हरेंद्र सिंह, राममेहर दनौदा, प्रदीप मोर, जगरूप, गुरनाम, सुरेंद्र गर्ग, कुमार अनिल, डॉ. राजेश, राजेश श्योकंद मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story