यमुनानगर : तेंदुए के शावक को वाहन ने रौंदा, ग्रामीणों में दहशत
यमुनानगर, 28 दिसंबर (हि.स.)। थाना प्रताप नगर के अंतर्गत गांव मनभरा वाला के पास सड़क पार करते समय एक तेंदुए का शावक किसी वाहन की चपेट में आने से मर गया। तेंदुए के साथ उसकी मां भी होने की खबर से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है।
वन्य प्राणी विभाग के अधिकारी जसविंदर नेहरा ने गुरुवार को बताया कि बुधवार देर शाम को ग्रामीणों की सूचना पर वन्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंची और शावक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि जिस गांव के पास यह हादसा हुआ है, वहां तेंदुए की चहलकदमी कम ही देखी गई है। अभी इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि शावक के साथ उसकी मां भी साथ थी। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है और उस जगह के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जाएगी ताकि पता चल सके किस वाहन से शावक की मौत हुई है।
ग्रामीणों के अनुसार तेंदुए के बच्चे के साथ उसकी मां भी हो सकती है। इस आशंका से गांव मनभरा और आसपास के गांवों में लोगों में इस समय दहशत में है।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।