झज्जर: किसान आंदोलन की आहट से टीकरी बॉर्डर पर दिल्ली और हरियाणा पुलिस अलर्ट

झज्जर: किसान आंदोलन की आहट से टीकरी बॉर्डर पर दिल्ली और हरियाणा पुलिस अलर्ट
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: किसान आंदोलन की आहट से टीकरी बॉर्डर पर दिल्ली और हरियाणा पुलिस अलर्ट


झज्जर, 8 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा-दिल्ली के टीकरी बॉर्डर पर 13 फरवरी को किसानों के पहुंचने की कॉल के बाद दिल्ली और हरियाणा पुलिस अलर्ट हो गई है। बॉर्डर पर काफी संख्या में बैरिकेड मंगवाए गए हैं। खाप पंचायत के प्रतिनिधि भी किसानों से टीकरी बॉर्डर पर न पहुंचने की अपील कर रहे हैं।

बहादुरगढ़ चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज और फुटवियर पार्क एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एसपी और डीसी से मिलकर किसान आंदोलन को रोकने की गुहार लगाई है। भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के नेता सिंगारा सिंह मान का कहना है कि यह कॉल संयुक्त किसान मोर्चा या उनके संगठन की नहीं है।

किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए झज्जर जिला पुलिस सतर्क हो गई है। एसपी डॉ. अर्पित जैन ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह किसान संगठनों और स्थानीय नेताओं से बातचीत करेंगे। बहादुरगढ़ में दिल्ली बॉर्डर पर जाम नहीं लगने देंगे। उन्होंने बताया कि उद्योगपतियों ने भी उनको ज्ञापन दिया है। पिछली बार उद्योग को काफी नुकसान हुआ था। इस बार ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। किसानों की गतिविधियों पर पूरी नजर रखी जा रही है। डीसी शक्ति सिंह ने बताया कि अभी ऐसी स्थिति नहीं हैं। फिर भी पूरी नजर रखी जा रही है। जरूरत पड़ी तो कड़े कदम उठाए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story