पलवल में नशीले इंजेक्शनों की बड़ी खेप बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
पलवल, 24 दिसंबर (हि.स.)। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स सेल ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शनों की बड़ी खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। होडल थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
होडल थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि शाम एंटी नारकोटिक्स सेल के एएसआई सिराजूदीन अपनी टीम के साथ भुलवाना गांव के पास गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि भिडूकी गांव निवासी कृष्ण कुमार लंबे समय से नशीले और प्रतिबंधित इंजेक्शनों की तस्करी में लिप्त है और एक बाहरी व्यक्ति के साथ इंजेक्शनों की खरीद-फरोख्त करने आ रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने दो संदिग्धों को मौके से पकड़ लिया। पूछताछ में उनकी पहचान जिला मथुरा (उत्तर प्रदेश) के असतौली निवासी संजय और मूल रूप से भिडूकी तथा वर्तमान में भुलवाना निवासी कृष्ण कुमार के रूप में हुई। तलाशी के दौरान संजय के पास से सफेद पॉलिथिन में 300 नशीले इंजेक्शन और कृष्ण कुमार के पास से 20 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए। जब आरोपियों से इंजेक्शनों के संबंध में वैध लाइसेंस मांगा गया तो वे कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। पुलिस ने सभी इंजेक्शनों को कब्जे में लेकर सील कर दिया।
एएसआई सिराजूदीन की शिकायत पर होडल थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

