यमुनानगर: महिला ने नहर में कूदकर की आत्महत्या

यमुनानगर: महिला ने नहर में कूदकर की आत्महत्या
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: महिला ने नहर में कूदकर की आत्महत्या


यमुनानगर: महिला ने नहर में कूदकर की आत्महत्या


-- नहर में छलांग लगाने का लाइव वीडियो आया सामने

--पुलिस महिला की पहचान जानने में जुटी

यमुनानगर, 6 मई (हि.स.)। यमुनानगर की दादपुर नहर में सोमवार को एक महिला ने अचानक छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। महिला के छलांग लगाने की वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। महिला को छलांग लगाते देख दो राहगीरों ने महिला को बचाने की कोशिश भी की। लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण महिला पानी में डूब गई। राहगीरों ने इसकी सूचना तुरंत डायल 112 पर दी।

पुलिस की विभिन्न टीमें और गोताखोर मौके पर पहुंचे और महिला को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस को मौके से महिला की चप्पल व चुन्नी बरामद हुई है। महिला के बारे में अभी कोई जानकारी पुलिस के पास नही पहुंची है। इसके बारे में पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है।

मौके पर पहुंचे पुलिस जांच अधिकारी वीरेंद्र सिंह का कहना है की सोमवार दोपहर को सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस की डायल 112 की टीम मौके पर यहां पहुंची और महिला को ढूंढने का प्रयास किया। लेकिन अभी तक महिला का शव मिल पाया है। सीसीटीवी में भी यह पूरी घटना कैद हुई है। उन्होंने कहा कि राहगीरों ने बचाने की कोशिश भी की लेकिन पानी का तेज बहाव होने के कारण महिला को नहीं बचाया जा सका। जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चला कर शव को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story