फरीदाबाद के एलिवेटेड रोड पर दिखेगी संस्कृति की झलक
पिल्लरों पर बनाई जा रही अलग-अलग थीम पर पेंटिंग; हरियाली के लिए पौधे लग रहे
फरीदाबाद, 3 अक्टूबर (हि.स.)। फरीदाबाद में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे लिंक रोड पर देश की संस्कृति में प्रगति की झलक दिखाई देगी। एक्सप्रेस-वे पर बनाए गए एलिवेटेड रोड पर फ्लाई-ओवर के पिलर पर आकर्षित पेंटिंग बनाई जा रही है। जो अलग-अलग थीम पर तैयार की जा रही हैं। इसके साथ ही हरियाली के लिए पौधे भी लगाए जा रहे हैं। सेक्टर-9 के पास बने एलिवेटेड रोड के पिल्लर पर पेंटिंग बनाने का काम शुरू कर दिया गया।
फरीदाबाद में बाईपास रोड को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे लिंक रोड के रूप में विकसित किया गया है। मुख्य चौराहा व फ्लाई ओवर के अंडर पास बनाए जा रहे हैं। एलिवेटेड रोड का फ्लाईओवर तैयार हो गया है, उनके नीचे के हिस्से में हरियाली बढ़ाने के लिए पौधे लगाने का काम किया जा रहा है। फ्लाईओवर व एलिवेटेड रोड के पिलर पर आकर्षक पेंटिंग बनाई जा रही है। इन पेंटिंग में किसानों की प्रगति, सेना, भारतीय संस्कृति को शामिल नृत्य, सेवा के युद्धपोत, डिजिटल इंडिया शिक्षित युवाओं पर आकर्षित चित्रकारी बनाई जा रही हैं।
सेक्टर-3 के पास गुडग़ांव नहर के ऊपर बने फ्लाईओवर के पिलर पर भी पेंटिंग बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। पिलर का बेस तैयार कर लिया गया है। जल्द ही पेंटिंग बनी दिखाई देगी। एनएचआईए अधिकारों का कहना है कि इस रोड से गुजरने वाले वाहनों को यहां का नजारा आकर्षित करेगा। उन्होंने बताया आईएमटी, तिगांव रोड, सेक्टर-17, ओल्ड फरीदाबाद, सेक्टर-29 पर बने फ्लाईओवर, एत्मादपुर में बने एलिवेटेड रोड पर भी इस तरह की पेंटिंग बनाई जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।