झज्जर: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवा किसान की मौत

झज्जर: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवा किसान की मौत
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवा किसान की मौत


झज्जर, 19 मार्च (हि.स.)। गांव गिरावड़ के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवा किसान की मौत हो गई और उसका साथी युवक घायल हो गया। घायल का वर्ल्ड मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल झज्जर के शव गृह में रखवाया। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

बहराणा गांव निवासी 32 वर्षीय मनदीप और 25 वर्षीय मनीष सोमवार शाम बाइक पर सवार होकर किसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए झज्जर गए थे। वे रात को लगभग साढ़े 9 बजे अपने गांव वापस जा रहे थे तो गिरावड़ में वर्ल्ड मेडिकल कॉलेज से 500 मीटर दूर अज्ञात वाहन की इन बाइक सवारों को टक्कर लगी। इससे दोनों सड़क पर जा गिरे। दोनों को आसपास के लोगों ने वर्ल्ड मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मनदीप को मृत घोषित कर दिया। मनीष का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्तम् करवा कर मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story