हिसार: आदमपुर हलके में विकास कार्यों की झड़ी लगी: भव्य बिश्नोई
सदलपुर में 22 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का विधायक ने किया शुभारंभ
हिसार, 16 जनवरी (हि.स.)। आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई ने कहा है कि क्षेत्र में करोड़ों की लागत से विकास कार्य हो रहे हैं। हलके का कोई गांव ऐसा नहीं है, जहां कोई न कोई विकास कार्य न हो रहा हो। वे मंगलवार को आदमपुर हलके के गांव सदलपुर में वाटर सप्लाई लाइन, वाटर सप्लाई लाइन एक्सटेंशन, एसटीपी, डब्ल्यूटीपी तथा सीवरेज लाइन के कार्यों का विधिवत शुभारंभ करने बाद ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।
भव्य बिश्नोई ने कहा कि ये सभी कार्य करीब 22 करोड़ रूपए की लागत से पूरे होंगे, जिससे सदलपुर में पेयजल सप्लाई, सीवरेज लाईन दुरूस्त हो जाएगी। विधायक ने हलके में जारी विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया तथा विभिन्न सडक़ों निर्माण का शिलान्यास किया। आदमपुर में दड़ौली फाटक पर बन रहे पुल का कार्य का निरीक्षण किया और मौके पर पहुंचकर अधिकारियों से पुल के कार्य बारे विस्तृत चर्चा की। निर्देश दिए कि पुल निर्माण के कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और निर्माण सामग्री की क्वालिटी भी उच्च स्तर की होनी चाहिए।
भव्य बिश्नोई ने बताया कि हलके में विकास कार्य प्रगति पर हैं। हिसार से घुड़साल सडक़ मार्ग जो करीब 21 करोड़ की लागत से बनेगा, यह कार्य भी जल्द शुरू होगा। इसके अलावा हलके के लगभग सभी गांवों में विभिन्न विकास कार्य चल रहे हैं। आदमपुर हलके में पिछले एक वर्ष में करीब 700 करोड़ रूपए के विकास कार्य मंजूर हुए है। उनके पिता कुलदीप बिश्नोई और वे जो भी आदमपुर से संबंधित विकास के कार्य मुख्यमंत्री के पास लेकर गए हैं, उन सभी को उन्होंने न केवल मंजूरी दी, बल्कि उन विकास कार्यों को जल्द पूरा करवाने एक के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं। भव्य ने कहा कि आदमपुर हलका अब विकास की पटरी पर दौड़ रहा है पिछले एक वर्ष में राज्य में सबसे ज्यादा विकास कार्य अगर किसी हलके में मंजूर हुए हैं तो वह आदमपुर है। इस दौरान जयवीर गिल, विनोद ऐलावादी, मुनीष ऐलावादी, राजाराम खिचड़, मानसिंह चेयरमैन, विक्रांत देवीलाल बिश्नोई, भूपेन्द्र पनिहार, पवन जैन, चन्द्रभान काजला आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।