फतेहाबाद: हाईटेंशन तार से टकराकर पराली से भरे ट्रक में लगी आग
फतेहाबाद, 20 नवंबर (हि.स.)। जिले के रतिया उपमंडल के गांव अजीतनगर में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब पराली से भरे एक ट्रक में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर दिया।
इस पर आसपास के किसानों ने तुरंत इस बारे रतिया फायर ब्रिगेड को सूचना दी, वहीं उन्होंने खुद भी आग पर काबू पाने के प्रयास किए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर तो पहुंची, लेकिन प्रेशर न होने पर वह भी नकारा साबित हुई। इसके बाद गांव से टैंकर व लोडर बुलवाकर आग पर काबू पाया गया। समय रहते आग बुझने पर ट्रक का केबिन जलने से बच गया, वहीं पराली जलकर राख हो गई। समय पर फायर बिग्रेड के काम न आने पर ग्रामीणों ने रोष जताया है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव अजीतनगर में किसानों द्वारा धान कटाई के बाद इकट्ठी की गई पराली को एक ट्रक में लादकर महेंद्रगढ़ फैक्ट्री के लिए रवाना किया गया था। खेत में हाई वोल्टेज की तार नीचे होने के कारण पराली का ऊपरी हिस्सा इन तारों के संपर्क में आ गया। तारों के आपस में टकराने से स्पार्किंग हुई और इनकी निकली चिंगारियां पराली पर जा गिरी। इसे देखते ही देखते ट्रक में पराली पराली ने आग पकड़ ली।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।