फतेहाबाद: गांव के विकास के लिए प्रस्ताव भेजें जनप्रतिनिधि: देवेन्द्र बबली

फतेहाबाद: गांव के विकास के लिए प्रस्ताव भेजें जनप्रतिनिधि: देवेन्द्र बबली
WhatsApp Channel Join Now


फतेहाबाद: गांव के विकास के लिए प्रस्ताव भेजें जनप्रतिनिधि: देवेन्द्र बबली


पंचायत मंत्री से मिला सरपंचों का प्रतिनिधिमंडल, मंत्री ने नौ सूत्री कार्यक्रम पर जोर देने को कहा

फतेहाबाद, 25 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि सरकार सरपंचों के साथ मिलकर गांव के विकास कार्य करवाने के लिए कृतसंकल्प है। ग्राम पंचायतों को विकास के लिए ग्रांट दी गई है। प्रदेश के बजट में भी ग्रामीण विकास के लिए अनेक योजनाओं की शुरुआत की घोषणाएं हुई है। जनप्रतिनिधि नौ सूत्री कार्यक्रमों के प्रस्ताव बनाकर भेजें, ताकि उन पर काम शुरू करवाया जा सके। यह बात उन्हाेंने रविवार को टोहाना खंड के सरपंचों के प्रतिनिधिमंडल को विकास कार्यों के लिए मुलाकात के दौरान कही।

कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा कि सरकार का सपना है कि गांवों को शहरों की तर्ज पर विकसित करना है। उन्होंने कहा कि सरकार 9 सूत्रीय कार्यक्रमों को लेकर आगे बढ़ रही है। गांवों में जिम, लाइब्रेरी, महिला संस्कृति केंद्र, कम्युनिटी सेंटर, स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी कैमरा, कूड़ा प्रबंधन, ग्रे वाटर मैनेजमेंट और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे इसके जल्द से जल्द प्रस्ताव बनाकर भेजे। देवेन्द्र बबली ने कहा कि ग्रामीण विकास पर फोकस रखते हुए पंचायती राज संस्थान के जन प्रतिनिधि सक्रिय रूप से अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधि ग्रामीणों की सांझेदारी के साथ प्राथमिकता के आधार पर गांव में विकास संबंधी प्रस्ताव बनाकर भेजें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गांवों में भी शहरों की तर्ज पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है।

उन्होंने सभी सरपंचों को आश्वासन दिया कि उनके गांवों में विकास के पहिये को किसी भी सूरत में रुकने नहीं दिया जाएगा और सरकार द्वारा गांवों का विकास करने में उन्हें भरपूर सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र वासियों ने हमेशा विकास व नीतियों पर भरोसा जताया है और इसी भरोसे के अनुरुप गांवों में योग्य उम्मीदवारों को पंच-सरपंच के लिए चुना है। पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के विकास कार्यों में ई-टेंडरिंग सिस्टम बहुत पारदर्शी और अच्छा है। वर्तमान ई-टेंडरिग प्रणाली लागू होने से विकास कार्यों को करवाने में पूरी पारदर्शिता आई है और सभी सरपंचों के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो रही है। जनप्रतिनिधि होने के नाते जनता के प्रति अपनी जिम्मेवारी समझें और गांव के विकास कार्य पारदर्शिता से करवाएं।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story