शहर में बढ़ रहे अपराधों को लेकर डीसी से मिला नागरिक अधिकार मंच का प्रतिनिधिमंडल

शहर में बढ़ रहे अपराधों को लेकर डीसी से मिला नागरिक अधिकार मंच का प्रतिनिधिमंडल
WhatsApp Channel Join Now
शहर में बढ़ रहे अपराधों को लेकर डीसी से मिला नागरिक अधिकार मंच का प्रतिनिधिमंडल


फतेहाबाद, 11 जून (हि.स.)। शहर में बढ़ रहे अपराधों को लेकर नागरिक अधिकार मंच का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक से मिला। मंच ने उपायुक्त एवं एसपी से मिलकर शहर में बढ़ रही चोरी, लूटपाट, ठगी, अवैध नशे, ड्रग्स व बढ़ते हुए अन्य अपराधों पर अंकुश लगाने की मांग करते हुए मंगलवार को ज्ञापन सौंपा।

उपायुक्त को शिष्टमंडल ने बताया कि पिछले वर्ष मार्च माह में फतेहाबाद के नागरिकों ने उपरोक्त घटनाओं से त्रस्त होकर शहर को आधे दिन के लिए बंद किया था। जनता के भारी रोष को देखते हुए प्रशासन और शहर के विभिन्न संगठनों के बीच मीटिंग हुई थी, जिसमें इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के बारे में चर्चा के बाद कुछ निर्णय लिए गए थे, जिसके कारण अपराध में कमी देखी गयी थी, उन्ही निर्णयों पर फिर से अमली जामा पहनाया जाये। इसके बाद शिष्टमंडल की पुलिस अधीक्षक के ऑफिस में इन घटनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा हुई, जिसमें पुलिस प्रशासन ने महत्वपूर्ण बिन्दुओं को नोट करते हुए भरोसा दिलाया कि शहर के विभिन्न स्थानों पर पुलिस की गश्त को बढ़ाया जाएगा। अवैध नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान छेड़ा जाएगा। गुंडागर्दी फैलाने वाले तत्वों पर पुलिस स्व विवेक का इस्तेमाल करते हुए सख्त कार्यवाही करेगी और शहर के विभिन्न चौराहों और बाजारों में कैमरे लगाने हेतू नगरपरिषद को लिखेगी। शहर के डीएसपी,थाना अध्यक्षों के साथ नागरिक अधिकार मंच एवं अन्य सगठनों की संयुक्त मीटिंग भी रखी जाएगी, जिसमें नागरिकों को आ रही समस्याओं और इनके निदान के बारे में चर्चा होगी। इस बीच जिला उपायुक्त से प्रस्तावित वाकिंग एवं साईकिल ट्रैक व जिला लाइब्रेरी के कार्य को जल्द शुरू करवाने के बारे में भी बात हुई जिसके बारे में उपायुक्त ने जल्द ही मंच के साथ मीटिंग रखने की बात कही।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन

Share this story